झारखंड गर्वनर द्रौपदी मुर्मू मां छिन्नमस्तिके का आशीर्वाद लेने पहुंची रजरप्पा, बोली- माता की महिमा अपरंपार, विदेशों से भी पहुंचते हैं श्रद्धालु
Jharkhand News, Ramgarh News, रजरप्पा (सुरेंद्र कुमार/शंकर पोद्दार) : झारखंड की गर्वनर द्रौपदी मुर्मू बुधवार (24 मार्च, 2021) को सपरिवार रामगढ़ जिला अंतर्गत प्रसिद्ध रजरप्पा मंदिर पहुंची. इस दौरान उन्होंने कहा कि रजरप्पा मंदिर देश के अलावे विदेशों में भी प्रसिद्ध है. यहां दूर- दराज से श्रद्धालु और पर्यटक छिन्नमस्तिके देवी की आशीर्वाद लेने पहुंचते हैं. मैं भी काफी दिनों के बाद आज मां छिन्नमस्तिके देवी से आशीर्वाद लेने के साथ-साथ अपने नातिन का मुंडन संस्कार करवाने यहां पहुंची हूं. इनके साथ इनकी बेटी, दामाद समेत परिवार के कई अन्य सदस्य मौजूद थे.
Jharkhand News, Ramgarh News, रजरप्पा (सुरेंद्र कुमार/शंकर पोद्दार) : झारखंड की गर्वनर द्रौपदी मुर्मू बुधवार (24 मार्च, 2021) को सपरिवार रामगढ़ जिला अंतर्गत प्रसिद्ध रजरप्पा मंदिर पहुंची. इस दौरान उन्होंने मां छिन्नमस्तिके देवी की विधिवत पूजा-अर्चना की. साथ ही नारियल बलि देकर रक्षा सूत्र बंधवाया. पूजा-अर्चना के बाद मंदिर परिसर में उन्होंने अपनी नातिन आदिया श्री का मुंडन संस्कार भी करवाया.
पत्रकारों से बात करते हुए झारखंड गवर्नर द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि रजरप्पा मंदिर देश के अलावे विदेशों में भी प्रसिद्ध है. यहां दूर- दराज से श्रद्धालु और पर्यटक छिन्नमस्तिके देवी की आशीर्वाद लेने पहुंचते हैं. मैं भी काफी दिनों के बाद आज मां छिन्नमस्तिके देवी से आशीर्वाद लेने के साथ-साथ अपने नातिन का मुंडन संस्कार करवाने यहां पहुंची हूं. इनके साथ इनकी बेटी, दामाद समेत परिवार के कई अन्य सदस्य मौजूद थे.
इससे पूर्व गवर्नर को गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया. साथ ही डीसी संदीप सिंह एवं एसपी प्रभात कुमार ने पुष्प देकर राज्यपाल का स्वागत किया. उधर, मंदिर के पुजारी असीम पंडा एवं शुभाशिष पंडा ने राज्यपाल व इनके परिजनों को पूजा-अर्चना कराया.
Also Read: ALERT : रांची एयरपोर्ट से 28 तारीख से दिन की सभी उड़ानें बंद, पढ़ें पूरी खबर
इनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीडीसी नागेंद्र सिन्हा, कार्यपालक दंडाधिकारी इंदू रेजीना रजवार, डीटीओ सौरभ प्रसाद, बीडीओ उदय कुमार, सीओ नरेश रजक, गोला बीडीओ अजय कुमार रजक, मांडू बीडीओ जय कुमार राम, रजरप्पा थाना के इंस्पेक्टर विपिन कुमार, सीओ अनिल कुमार, शशांक मिश्रा, कुमार विवेक, सुमित सिन्हा, ब्रह्मानंद पाठक, अनिल कुमार, कमल साव, विक्की नायक, अमिताभ गौरव उर्फ कुणाल तिवारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान मौजूद थे.
Posted By : Samir Ranjan.