Jharkhand: गुरपा रेल दुर्घटना के बाद बाधित लाइन से आवागमन के लिए करना होगा इंतजार, अधिकारी कर रहे कैंप

कोडरमा के करीब गुरपा रेलवे स्टेशन के पास कोयला लदा ट्रेन के बेपटरी हो जाने के बाद रेल लाइन पूरी तरह बाधित है. राहत कार्य किये जा रहे हैं. मौके पर रेलवे के शीर्ष अधिकारी कैंप किए हुए हैं. इसके बाद भी संभावना जताई जा रही है कि रेल लाइन आज क्लियर नहीं हो सकेगा. यात्रियों को भी इंतजार करना होगा.

By Rahul Kumar | October 26, 2022 3:08 PM

Jharkhand News: कोडरमा (Koderma News) के करीब गुरपा रेलवे स्टेशन के पास कोयला लदा ट्रेन के बेपटरी (Train Derailment) हो जाने के बाद रेल लाइन पूरी तरह बाधित है. राहत कार्य किये जा रहे हैं. बरवाडीह, गया, नेसुचबो गोमो, धनबाद से दुर्घटना राहत यान पहुंचने के बाद राहत कार्य किए जा रहे हैं. मौके पर रेलवे के शीर्ष अधिकारी कैंप किए हुए हैं. इसके बाद भी संभावना जताई जा रही है कि रेल लाइन आज क्लियर नहीं हो सकेगा. यात्रियों को भी इंतजार करना होगा. घटनास्थल पर धनबाद के डीआरएम आशीष बसंल सहित अन्य वरीय अधिकारी कैंप कर रहे हैं. रेस्क्यू कर पटरी पर से मालगाड़ी के वैगन को हटाने का काम हो रहा है.

सुबह छह बजे घटी घटना

बताते चलें कि कोयला लदा ट्रेन सुबह छह बजे कोडरमा से आगे गुरपा रेलवे स्टेशन के पास ब्रेक फेल होने की वजह से बेपटरी हो गई. 58 वैगन वाली इस ट्रेन में से 53 वैगन पलट गए. रेलवे लाइन को इस घटना की वजह से काफी क्षति हुई है. कोयले की वजह से जाम हुए पटरी को जल्दी-जल्दी खाली किया जा रहा है. इसके बाद भी संभावना जतायी जा रही है कि आज रेलवे लाइन पूरी तरह से खाली नहीं हो सकेगा. कोयला लदी यह ट्रेन गया की ओर जा रही थी.

Also Read: IRCTC News: पटना जनशताब्दी का समय बदला, राजधानी समेत रांची-हटिया से चलने वाली कई ट्रेनों के रूट बदले

15 से अधिक ट्रेनें हुई प्रभावित

इस घटना की वजह से 15 से अधिक ट्रेनों की यात्रा प्रभावित हुई है. वहीं कई ट्रेनों को अपने निर्धारित स्टेशन से पहले की यात्रा समाप्त करनी पड़ी है. रेलवे प्रबंधन ने हादसे के बाद हेल्प लाइन नंबर जारी किए हैं.

हेल्पलाइन नंबर

पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन

05412-272260

9794849461

गया जंक्शन

7070096337

धनबाद

8102928627

गोमो

9471191511

कोडरमा

9334837103

Also Read: Train News: छठ से पहले ही पटना जाने वाली सभी ट्रेनें फुल, दीपावली से पहले इन ट्रेनों में टिकट कटना बंद

Next Article

Exit mobile version