Jharkhand High Court के जस्टिस एसएन पाठक ने जज आवास का किया उद्घाटन, आम्रेश्वर धाम में की पूजा-अर्चना
Jharkhand News : झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस सह खूंटी जोनल जज डॉ एसएन पाठक ने रविवार को जज आवास का उद्घाटन और बार एसोसिएशन भवन सह प्याऊ का शिलान्यास किया. इस क्रम में वे आम्रेश्वर धाम गए और पूजा-अर्चना की. उन्होंने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया.
Jharkhand News : झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस सह खूंटी जोनल जज डॉ एसएन पाठक ने रविवार को जज आवास का उद्घाटन और बार एसोसिएशन भवन सह प्याऊ का शिलान्यास किया. इस क्रम में वे आम्रेश्वर धाम गए और पूजा-अर्चना की. उन्होंने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया. मंदिर के पुजारी ने विधिवत पूजा संपन्न करायी. जस्टिस डॉ एसएन पाठक ने सबकी भलाई और खुशहाली के लिए कामना की. इस दौरान खूंटी के उपायुक्त शशि रंजन और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे. सभी ने भगवान भोलेनाथ के दरबार में शीश नवाया.
जज आवास का किया उद्घाटन
झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस डॉ एसएन पाठक रविवार को खूंटी पहुंचे. खूंटी जिला व्यवहार न्यायालय परिसर में रविवार को झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस सह जोनल जज डॉ एसएन पाठक ने जज आवास का उद्घाटन और बार एसोसिएशन भवन सह प्याऊ का शिलान्यास किया. सिविल कोर्ट परिसर में लगभग एक करोड़ चार लाख की लागत से नवनिर्मित फोर पीओ क्वार्टर का उन्होंने उद्घाटन किया. क्वार्टर में चार न्यायिक अधिकारियों के रहने की सुविधा, गैरेज समेत अन्य सुविधाएं मौजूद हैं. इस क्रम में वे आम्रेश्वर धाम गए और पूजा-अर्चना की. उन्होंने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया. मंदिर के पुजारी ने विधिवत पूजा संपन्न करायी.
Also Read: नीति आयोग की बैठक : CM हेमंत सोरेन ने सुखाड़ से निबटने को लेकर झारखंड के लिए मांगा Special Package
प्याऊ का भी किया शिलान्यास
खूंटी में झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस डॉ एसएन पाठक ने लगभग 24 लाख रुपये की लागत से बार एसोसिएशन भवन तथा विशेष केंद्रीय सहायता मद से 250 लीटर प्रति घंटे की क्षमता वाला प्याऊ का शिलान्यास किया. मौके पर मुख्य रूप से प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सत्यप्रकाश, उपायुक्त शशि रंजन, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल राम, सचिव शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव, रमेश जायसवाल सहित जिले के न्यायिक अधिकारी, अधिवक्ता और अन्य उपस्थित थे.
रिपोर्ट : चंदन कुमार, खूंटी