Loading election data...

Jharkhand News : 31 मई तक सभी वस्तुओं की दुकानें खोलने की अनुमति दे दी जायेगी, पढ़े झारखंड की टॉप 5 खबरें

झारखंड चेंबर का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से प्रोजेक्ट भवन स्थित कार्यालय में मिला. बैठक की जानकारी देते हुए चेंबर के महासचिव धीरज तनेजा ने बताया कि मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया है कि प्रदेश में आवश्यकता अनुसार व्यापारिक गतिविधियां शुरू की जा रही हैं. चरणबद्ध तरीके से 31 मई तक सभी वस्तुओं की दुकानें खोलने की अनुमति दे दी जायेगी. इसके अलावा दूसरी खबर ये है कि लॉकडाउन के दौरान बिना हेलमेट वाहन चलाते पकड़े गये लोगों को जुर्माना भरने की समय सीमा में छूट मिल सकती है. ट्रैफिक एसपी ने इस दिशा में तैयारी शुरू कर दी है. ऐसे लोगों से लॉकडाउन खत्म होने के बाद जुर्माना लिया जायेगा. वहीं रांची जिले के अंतर्गत आनेवाले 16 इलाके को कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया गया है. जिन क्षेत्राें को कंटेनमेंट जोन से बाहर किया गया है, उसमें करंजी बेड़ो, मोरो इटकी, बांस टोली गली पिस्का मोड़, लाेवाडीह, ताऊ बुंडू, खक्सी टोला बजरा, अरसंडे कांके, बड़ा तालाब के पास गाड़ीखाना सेवा सदन, उपकार नगर कडरू, रामनगर के पावर हाउस के पास चुटिया, इमली चौक हरमू, नेताजी नगर कांटा टोली, आनंदपुरी रांची, डॉक्टर्स कॉलोनी बरियातू, जाकिर कॉलोनी इलाही नगर शामिल हैं. आइए झारखंड राज्य से जुड़ी प्रमुख खबरों पर एक नजर डालते हैं

By Shaurya Punj | May 20, 2020 7:02 AM
an image

झारखंड चेंबर का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से प्रोजेक्ट भवन स्थित कार्यालय में मिला. बैठक की जानकारी देते हुए चेंबर के महासचिव धीरज तनेजा ने बताया कि मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया है कि प्रदेश में आवश्यकता अनुसार व्यापारिक गतिविधियां शुरू की जा रही हैं. चरणबद्ध तरीके से 31 मई तक सभी वस्तुओं की दुकानें खोलने की अनुमति दे दी जायेगी. इसके अलावा दूसरी खबर ये है कि लॉकडाउन के दौरान बिना हेलमेट वाहन चलाते पकड़े गये लोगों को जुर्माना भरने की समय सीमा में छूट मिल सकती है. ट्रैफिक एसपी ने इस दिशा में तैयारी शुरू कर दी है. ऐसे लोगों से लॉकडाउन खत्म होने के बाद जुर्माना लिया जायेगा. वहीं रांची जिले के अंतर्गत आनेवाले 16 इलाके को कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया गया है. जिन क्षेत्राें को कंटेनमेंट जोन से बाहर किया गया है, उसमें करंजी बेड़ो, मोरो इटकी, बांस टोली गली पिस्का मोड़, लाेवाडीह, ताऊ बुंडू, खक्सी टोला बजरा, अरसंडे कांके, बड़ा तालाब के पास गाड़ीखाना सेवा सदन, उपकार नगर कडरू, रामनगर के पावर हाउस के पास चुटिया, इमली चौक हरमू, नेताजी नगर कांटा टोली, आनंदपुरी रांची, डॉक्टर्स कॉलोनी बरियातू, जाकिर कॉलोनी इलाही नगर शामिल हैं. आइए झारखंड राज्य से जुड़ी प्रमुख खबरों पर एक नजर डालते हैं

झारखंड चेंबर का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से प्रोजेक्ट भवन स्थित कार्यालय में मिला. बैठक की जानकारी देते हुए चेंबर के महासचिव धीरज तनेजा ने बताया कि मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया है कि प्रदेश में आवश्यकता अनुसार व्यापारिक गतिविधियां शुरू की जा रही हैं. चरणबद्ध तरीके से 31 मई तक सभी वस्तुओं की दुकानें खोलने की अनुमति दे दी जायेगी.

Also Read: सीएम ने चेंबर को दिया आश्वासन : 31 मई तक चरणबद्ध तरीके से देंगे दुकानें खोलने की अनुमति

लॉकडाउन के दौरान बिना हेलमेट वाहन चलाते पकड़े गये लोगों को जुर्माना भरने की समय सीमा में छूट मिल सकती है. ट्रैफिक एसपी ने इस दिशा में तैयारी शुरू कर दी है. ऐसे लोगों से लॉकडाउन खत्म होने के बाद जुर्माना लिया जायेगा.

Also Read: जुर्माना भरने की समय सीमा में मिल सकती है छूट

रांची जिले के अंतर्गत आनेवाले 16 इलाके को कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया गया है. जिन क्षेत्राें को कंटेनमेंट जोन से बाहर किया गया है, उसमें करंजी बेड़ो, मोरो इटकी, बांस टोली गली पिस्का मोड़, लाेवाडीह, ताऊ बुंडू, खक्सी टोला बजरा, अरसंडे कांके, बड़ा तालाब के पास गाड़ीखाना सेवा सदन, उपकार नगर कडरू, रामनगर के पावर हाउस के पास चुटिया, इमली चौक हरमू, नेताजी नगर कांटा टोली, आनंदपुरी रांची, डॉक्टर्स कॉलोनी बरियातू, जाकिर कॉलोनी इलाही नगर शामिल हैं.

Also Read: रांची के 16 इलाके कंटेनमेंट जोन से मुक्त

झारखंड में मंगलवार को 10 जिलों में 17 नये कोरोना संक्रमित मिले. इनमें, हजारीबाग के छह और कोडरमा के तीन मरीज शामिल हैं. इसके अलावा जमशेदपुर (पूर्वी सिंहभेम), सरायकेला , सिमडेगा, रामगढ़, गुमला, लोहरदगा, लातेहार और रांची के एक-एक मरीज शामिल हैं. इनमें से 16 मरीज प्रवासी बताये जा रहे हैं, जो हाल ही में झारखंड लौटे हैं. राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 248 हो गयी है.

Also Read: 10 जिलों में 17 नये पॉजिटिव, राज्य में कुल 248 हुए

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने उपभोक्ताओं को मोबाइल एटीपी मशीन से बिल जमा करने की सुविधा दी है. वैन बुधवार को रांची सेंट्रल व गुरुवार को रांची पश्चिमी डिवीजन से जुड़े विभिन्न मोहल्लों में जायेगी.

Also Read: मोबाइल एटीपी मशीन से जमा करें बिजली बिल

Exit mobile version