मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रिम्स के कोविड-19 आइसीयू आइसोलेशन वार्ड की अव्यवस्था पर स्वास्थ्य मंत्री को संज्ञान लेने को कहा है. मुख्यमंत्री को तस्वीरें साझा कर मरीजों की परेशानी बतायी गयी है. प्रभात खबर ने भी इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया. झारखंड में शनिवार को तीन और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी. मृतकों में एक चाईबासा और दो धनबाद के रहने वाले थे. वहीं, 275 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके अलावा बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से एक अगस्त से रांची-बेंगलुरु विमान का परिचालन शुरू होना था, लेकिन कोविड वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण विमान सेवा रद्द कर दी गयी है. एक और बड़ी खबर ये है कि गढ़वा जिले में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मरीजों को देखते हुए शनिवार को चेंबर अध्यक्ष बबलू पटवा की अध्यक्षता में व्यवसायियों ने एसडीओ के साथ बैठक हुयी. जिसमें व्यवसायियों व चेंबर के पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से 19 जुलाई से 31 जुलाई तक गढ़वा में स्वत: लॉक डाउन का निर्णय लिया. झारखंड की अन्य बड़ी खबरों के लिए बनें रहे हमारे साथ
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रिम्स के कोविड-19 आइसीयू आइसोलेशन वार्ड की अव्यवस्था पर स्वास्थ्य मंत्री को संज्ञान लेने को कहा है. मुख्यमंत्री को तस्वीरें साझा कर मरीजों की परेशानी बतायी गयी है. प्रभात खबर ने भी इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया. झारखंड में शनिवार को तीन और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी. मृतकों में एक चाईबासा और दो धनबाद के रहने वाले थे. वहीं, 275 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं.
Also Read: मुख्यमंत्री का निर्देश, डीसी ने रिम्स भेजी मेडिकल टीम
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से एक अगस्त से रांची-बेंगलुरु विमान का परिचालन शुरू होना था, लेकिन कोविड वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण विमान सेवा रद्द कर दी गयी है.
Also Read: एयर इंडिया की एक अगस्त से शुरू होनेवाली विमान सेवा रद्द
गढ़वा जिले में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मरीजों को देखते हुए शनिवार को चेंबर अध्यक्ष बबलू पटवा की अध्यक्षता में व्यवसायियों ने एसडीओ के साथ बैठक हुयी. जिसमें व्यवसायियों व चेंबर के पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से 19 जुलाई से 31 जुलाई तक गढ़वा में स्वत: लॉक डाउन का निर्णय लिया.
Also Read: गढ़वा जिले में व्यवसायियों ने 31 तक बंद का लिया निर्णय
किसी कंटेनमेंट जोन में यदि 28 दिनों तक कोई कोरोना पॉजिटिव केस नहीं मिलता है, तभी उसे कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया जायेगा. कंटेनमेंट जोन के संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने नया प्रोटोकॉल बनाया है, जिसे विभागीय सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने सभी उपायुक्तों को भेजा है.
Also Read: कंटेनमेंट जोन से मुक्ति तभी, जब 28 दिनों तक नहीं मिलेगा एक भी केस
मुंबई में रह रहे चतरा के मयूरहंड गांव निवासी युवक इमरान अंसारी ने भारतीय किसानों के लिए एक अनोखा ऐप (मोबाइल फोन एप्लिकेशन) तैयार किया है. इसका नाम डिजिटल भारत का डिजिटल ‘किसान मेल’ ऐप रखा गया है. इस ऐप को देसी ब्वॉय इनोवेशन एलएलपी कंपनी ने डेवलप किया है. किसान मेल ऐप को सिलिकॉन इंडिया के टॉप टेन बेस्ट एग्रीटेक स्टार्टअप 2020 में शामिल किया गया है.
Also Read: चतरा के इमरान अंसारी ने बनाया ‘किसान मेल ऐप’