सड़क सुरक्षा के तहत राजधानी में सड़कों पर गलत दिशा में वाहन चलाने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने अभियान शुरू किया है. ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग के अनुसार 25 चालक ऐसे पकड़े गये हैं, जो गलत दिशा में वाहन चला रहे थे. इनके वाहन को जब्त कर मामले में मुकदमा चलाने के लिए कोर्ट में रिपोर्ट भेजी गयी है. दूसरी बड़ी खबर है कि झारखंड में हाल के दिनों में जितने संक्रमित मरीज मिले हैं, उससे कहीं अधिक मरीज स्वस्थ हो रहे हैं. झारखंड में स्वस्थ होने की दर 71 प्रतिशत से भी अधिक हो गयी है. शनिवार को कोरोना के 46 संक्रमित मिले हैं, जबकि 77 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. झारखंड में कुल संक्रमितों की संख्या 2340 हो गयी है. वहीं स्वस्थ होने वालों की संख्या 1724 हो गयी है. एक और बड़ी खबर है कि शराब की खुदरा बिक्री का फैसला करने के बाद से बीते सात वर्षों में उत्पाद विभाग को करोड़ाें रुपये का घाटा हुआ है. राज्य सरकार ने वर्ष 2013-14 से राज्य में विदेशी शराब के थोक व्यापार के लिए पूर्व की व्यवस्था को समाप्त करते हुए झारखंड राज्य बिवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (जेएसबीसीएल) का गठन किया. आइए पढ़ें झारखंड की 5 बड़ी खबरों को
सड़क सुरक्षा के तहत राजधानी में सड़कों पर गलत दिशा में वाहन चलाने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने अभियान शुरू किया है. ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग के अनुसार 25 चालक ऐसे पकड़े गये हैं, जो गलत दिशा में वाहन चला रहे थे. इनके वाहन को जब्त कर मामले में मुकदमा चलाने के लिए कोर्ट में रिपोर्ट भेजी गयी है.
Also Read: अब गलत दिशा में वाहन चलाया, तो होगा मुकदमा
झारखंड में हाल के दिनों में जितने संक्रमित मरीज मिले हैं, उससे कहीं अधिक मरीज स्वस्थ हो रहे हैं. झारखंड में स्वस्थ होने की दर 71 प्रतिशत से भी अधिक हो गयी है. शनिवार को कोरोना के 46 संक्रमित मिले हैं, जबकि 77 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. झारखंड में कुल संक्रमितों की संख्या 2340 हो गयी है. वहीं स्वस्थ होने वालों की संख्या 1724 हो गयी है.
Also Read: 46 नये कोरोना संक्रमित मिले, 77 मरीज हुए स्वस्थ
शराब की खुदरा बिक्री का फैसला करने के बाद से बीते सात वर्षों में उत्पाद विभाग को करोड़ाें रुपये का घाटा हुआ है. राज्य सरकार ने वर्ष 2013-14 से राज्य में विदेशी शराब के थोक व्यापार के लिए पूर्व की व्यवस्था को समाप्त करते हुए झारखंड राज्य बिवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (जेएसबीसीएल) का गठन किया.
Also Read: शराब की थोक बिक्री कर सात साल से घाटा सह रही सरकार
मोहलबनी में बीते 23 जून की रात दामोदर नदी पर स्थित बिरसा पुल से छलांग लगाने वाली युवती भारती सेन (18) का शव चार दिनों के बाद शनिवार को बलियापुर थाना क्षेत्र के सरिसाकुंडी में दामोदर नदी के तट पर पाया गया. शव झाड़ियों में फंसा था. घटना की रात युवती को स्कूटी खड़ी कर लोगों ने कूदते देखा था. भारती सुदामडीह थाना क्षेत्र की संवारडीह बस्ती के रहनेवाले निर्मल सेन की छोटी पुत्री थी. आज सुबह छह बजे चरवाहों ने शव को देख बलियापुर पुलिस को सूचना दी.
Also Read: मौत की आगोश में टीनएजर लड़कियां, हत्या या आत्महत्या ?
झारखंड के जायके की पहचान है रुगड़ा व खुखड़ी. आषाढ़ माह शुरू होते ही इसका बेसब्री से लोग इंतजार करने लगते हैं. बारिश शुरू होते ही प्रोटीन से भरपूर रुगड़ा 400 से 500 रुपये प्रति किलो की दर से बिकता है. लेकिन रुगड़ा वनोपज है या कृषि उत्पाद, यह अब तक राज्य में तय ही नहीं है. इसके लिए कभी कोई प्रयास भी नहीं हुआ. कभी इसके प्रोसेसिंग पर भी बात नहीं हुई है.
Also Read: फाइव स्टार होटल तक पहुंचा रुगड़ा, फिर भी पहचान का मोहताज