गढ़वा में निकली ऐतिहासिक कलश यात्रा, एक लाख से अधिक श्रद्धालु हुए शामिल

कलश यात्रा यज्ञ स्थल से शुरू हुआ, जो मेन रोड होते हुए बंशीधर मंदिर तक गया. वापस अधौरा होते हुए श्रद्धालु बांकी नदी से जल भरकर यज्ञ स्थल पर पहुंचे. यहां पर यात्रा में शामिल महिला-पुरुषों ने यज्ञशाला की परिक्रमा कर कलश की स्थापना की.

By Mithilesh Jha | October 23, 2023 8:13 PM
undefined
गढ़वा में निकली ऐतिहासिक कलश यात्रा, एक लाख से अधिक श्रद्धालु हुए शामिल 8

श्री बंशीधर नगर, गौरव कुमार : झारखंड के गढ़वा जिले के श्री बंशीधर नगर में ऐतिहासिक कलश यात्रा निकली. इसमें एक लाख से अधिक श्रद्धालु शामिल हुए. इस ऐतिहासिक कलश यात्रा के साथ ही पाल्हे-जतपुरा में आयोजित श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ शुरू हो गया. महान संत जीयर स्वामी महाराज के सान्निध्य में यज्ञ का आयोजन हो रहा है. कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के जयघोष से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो गया. गढ़वा जिले में निकली 10 किलोमीटर लंबी कलश यात्रा में घोड़े, ऊंट भी शामिल थे.

गढ़वा में निकली ऐतिहासिक कलश यात्रा, एक लाख से अधिक श्रद्धालु हुए शामिल 9

गाजे-बाजे के साथ निकली कलश यात्रा पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई. कलश यात्रा में वैदिक परंपरा के अनुसार, सबसे आगे अश्व, गज, ऊंट के साथ करीब एक लाख श्रद्धालु लाल-पीले व केसरिया रंग की पगड़ी बांधे श्रद्धा व उत्साह के साथ शामिल हुए. उसके बाद 10 रथों पर सवार देश के महान संत चल रहे थे. इस दौरान श्रद्धा, आस्था और भक्ति का उफान जोरों पर रहा. आस्था के नारे गूंजते रहे. महिला-पुरुष सिर पर कलश लेकर चल रहे थे.

Also Read: बेहद प्रसिद्ध है गढ़वा का मां गढ़देवी मंदिर, नवरात्र में भक्तों की उमड़ती है भीड़, जानें इसका इतिहास
गढ़वा में निकली ऐतिहासिक कलश यात्रा, एक लाख से अधिक श्रद्धालु हुए शामिल 10

इस अद्भुत दृश्य को लोग मोबाइल में कैद कर रहे थे. कलश यात्रा यज्ञ स्थल से शुरू हुआ, जो मेन रोड होते हुए बंशीधर मंदिर तक गया. वापस अधौरा होते हुए श्रद्धालु बांकी नदी से जल भरकर यज्ञ स्थल पर पहुंचे. यहां पर यात्रा में शामिल महिला-पुरुषों ने यज्ञशाला की परिक्रमा कर कलश की स्थापना की. कलश यात्रा के दौरान शहर में जगह-जगह शुद्ध पेयजल की व्यवस्था स्थानीय लोगों ने की थी.

गढ़वा में निकली ऐतिहासिक कलश यात्रा, एक लाख से अधिक श्रद्धालु हुए शामिल 11

कलश यात्रा में संभावित भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने पहले से ही काफी तैयारी की थी. महदेइया जेल से लेकर रमना थाना मोड़ तक वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया था. जगह-जगह बैरिकेडिंग करके वाहनों को रोका गया था. एसडीओ आलोक कुमार, एसडीपीओ प्रमोद कुमार केशरी, पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह, थाना प्रभारी नीतीश कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारी सैकड़ों सुरक्षाकर्मियों के साथ विधि-व्यवस्था संभाल रहे थे.

गढ़वा में निकली ऐतिहासिक कलश यात्रा, एक लाख से अधिक श्रद्धालु हुए शामिल 12

कलश यात्रा को लेकर सुबह से ही शहर में उत्साह का माहौल था. केशरिया, पीला और भगवा वस्त्र धारण कर सुबह से ही यज्ञ स्थल पर श्रद्धालु पहुंच रहे थे. यज्ञ समिति के सदस्य भीड़ को नियंत्रित करने में लगे रहे. झारखंड के साथ-साथ उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश से भी श्रद्धालु पहुंचे थे.

Also Read: गढ़वा : नवरात्र पर कलश यात्रा के दौरान जल भरने आया युवक सोन नदी में डूबा, एक दिन बाद भी लापता
गढ़वा में निकली ऐतिहासिक कलश यात्रा, एक लाख से अधिक श्रद्धालु हुए शामिल 13

कलश यात्रा में विधायक भानु प्रताप शाही, पूर्व मंत्री रामचंद्र केशरी, पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव, ताहिर अंसारी, युवा नेता दीपक प्रताप देव, वरिष्ठ बीजेपी नेता शारदा महेश प्रताप देव, मुक्तेश्वर पांडेय, शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष कमलेश्वर पांडेय, ओम प्रकाश गुप्ता, तारकेश्वर पांडे, चैंबर ऑफ कामर्स अध्यक्ष शंभु सौदागर, हृदयानंद कमलापुरी, रामानंद पांडेय, यज्ञ समिति के अध्यक्ष बीरेंद्र चौबे, धीरेंद्र चौबे, अनीस चौबे, अमित कुमार शुक्ला, सोनू सिंह, गुड्डू चौबे, श्याम बिहारी शुक्ला, प्रदीप शुक्ला, नवनीत शुक्ल, मथुरा पासवान, उमेश शुक्ला समेत अन्य लोग शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version