Jharkhand Home Guard Recruitment 2023: 10वीं पास के लिए सुनहरा अवसर, इतने पदों के लिए आवेदन शुरू
Jharkhand Home Guard Recruitment 2023: झारखंड होम डिफेंस कॉर्प्स, धनबाद ने होम गार्ड (ग्रामीण और शहरी) के पद पर उम्मीदवारों की भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू कर दिया है.
Jharkhand Home Guard Recruitment 2023: झारखंड होम डिफेंस कॉर्प्स, धनबाद ने होम गार्ड (ग्रामीण और शहरी) के पद पर उम्मीदवारों की भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू कर दिया है. इच्छुक उम्मीदवार होम गार्ड भर्ती 2023 के लिए आधिकारिक वेबसाइट rportalhg.egovdhn.in पर आवेदन कर सकते हैं.
झारखंड होम गार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 21 फरवरी से 17 मार्च 2023 तक सक्रिय रहेगी. झारखंड होम डिफेंस कॉर्प्स का लक्ष्य राज्य के विभिन्न जिलों में होम गार्ड (ग्रामीण और शहरी) के पद के लिए कुल 1478 रिक्तियों को भरना है.
कितने पद पर होगी बहाली
होम गार्ड (ग्रामीण)- 638
होम गार्ड (शहरी)- 840
कुल- 1478
विज्ञापन डाउनलोड करें: झारखंड होमगार्ड भर्ती 2023
आयु सीमा- आवेदकों की आयु 01 जनवरी 2023 को 19 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
शैक्षणिक योग्यता
होम गार्ड (ग्रामीण) – उम्मीदवारों को कक्षा 7 उत्तीर्ण होना चाहिए
होम गार्ड (शहरी) – उम्मीदवारों को कक्षा 10 उत्तीर्ण होना चाहिए
Jharkhand Home Guard Recruitment 2023: कैसे करें आवेदन
1. आधिकारिक वेबसाइट rportalhg.egovdhn.in पर जाएं
2. होमपेज पर ‘अभी आवेदन करें’ बटन पर क्लिक करें
3. खुद को रजिस्टर करें और एप्लीकेशन फॉर्म भरें
4. आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें
5. फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका एक प्रिंटआउट लें
आवेदन शुल्क
आवेदकों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा