Loading election data...

Jharkhand News: लोहरदगा में इंसानियत शर्मसार, महज इतनी सी बात पर कर दी दंपती की बेरहमी से हत्या

Jharkhand News: जिले के पेशरार प्रखंड क्षेत्र के पुतरार गांव में गुरुवार रात झाड़ फूंक करनेवाले हरिसेवक खेरवार और उसकी पत्नी लक्ष्मीनिया देवी की हत्या टांगी से काटकर कर दी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2020 9:02 AM

Jharkhand News: जिले के पेशरार प्रखंड क्षेत्र के पुतरार गांव में गुरुवार रात झाड़ फूंक करनेवाले हरिसेवक खेरवार और उसकी पत्नी लक्ष्मीनिया देवी की हत्या टांगी से काटकर कर दी गयी. शुक्रवार को दोनों के शव पुलिस ने बरामद किये. घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी प्रियंका मीणा के निर्देश पर पुलिस वहां पहुंची और मामले की पड़ताल में जुट गयी. पुलिस को मृत दंपती के बेटे ने बताया कि उसके पिता हरिसेवक खेरवार और मां लक्ष्मीनिया देवी झाड़-फूंक करते थे.

  • हरिसेवक खेरवार व पत्नी लक्ष्मीनिया देवी की गुरुवार की रात टांगी से कर दी गयी हत्या

  • तीन लोग दंपती को झाड़ फूंक के लिए लेने आये थे, साथ जाने से इनकार करने पर कर दी हत्या

  • मां-पिता की हत्या के बाद भयवश तीन बेटों ने घर छोड़ दूसरे के यहां सपरिवार शरण ली

दो-तीन दिनों से ठंड के कारण दोनों झाड़ फूंक करने दूसरे गांव नहीं जा रहे थे. गुरुवार की रात तीन लोग उनके घर पहुंचे और मां-पिता को झाड़-फूंक के लिए साथ चलने को कहा. इस पर मां-पिता ने कहा कि शाम हो चुकी है. ठंड भी है. इस कारण आपके साथ नहीं जा सकते. इसी दौरान नशे में धुत उनमें से एक व्यक्ति ने पिता हरिसेवक खेरवार पर टांगी से वार कर दिया. पिता को घायल देख मां भी मदद के लिए चिल्लाने लगी. उस व्यक्ति ने मां को भी टांगी से मार दिया.

गांव में भय का माहौल : दंपती की हत्या के बाद पुतरार गांव में भय का माहौल है. कोई कुछ भी बोलने से परहेज कर रहा है. मृत दंपती के तीन बेटे हैं. अपने माता-पिता की हत्या के बाद डर से सभी घर छोड़ कर दूसरे के यहां शरण लिये हुए हैं. पुतरार के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण सूचना मिलने के बाद भी पुलिस सतर्कता के साथ गांव पहुंची. पुलिस हर पहलू पर छानबीन कर रही है.

Also Read: Coronavirus Vaccine : पहले चरण में 30 करोड़ लोगों को दी जाएगी वैक्सीन, जानिये किनको मिलेगी तवज्जो

शर्मनाक घटना है. मृतक के पुत्र के बयान पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है. जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होंगे.

प्रियंका मीणा, एसपी लोहरदगा

Also Read: कोरोना वैक्सीन की 6 चुनौतियां : ‘सही वैक्सीन, मात्रा, कंडीशन आदमी, समय के साथ उचित कीमत’, पढ़ें रिम्स निदेशक से खास बातचीत

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version