झारखंड के IAS सैयद रियाज के आवास पर रातभर चली थी शराब पार्टी, पीड़िता पर शारीरिक संबंध के लिए बनाया दबाव
यौन उत्पीड़न केस में फंसे सैयद रियाज अहमद के बार में खुलासा हुआ है कि घटना के दिन उनके आवास पर पूरी रात शराब पार्टी चली थी. वो खुद भी शराब पी रहे थे और उसे भी शराब पीने के लिए दबाव बना रहे थे
रांची : एसडीओ सैयद रियाज अहमद के आवास पर एक जुलाई की रात पार्टी शुरू हुई थी, जो सुबह करीब छह बजे तक चली थी. पार्टी में शराब भी परोसे गये थे. पीड़िता के अनुसार एसडीओ खुद शराब पी रहे थे. उसे भी शराब पीने को कहा जा रहा था. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि एसडीओ ने उसके साथ अश्लील हरकत की और शारीरिक संबंध बनाने को कहा. सुबह की घटना के बाद रात 8.30 बजे अपने आवास पर आने का दबाव दे रहे थे. इसके बाद वह उन्हें धक्का देकर वहां से निकल गयी. पीड़िता को फिलहाल पुलिस की सुरक्षा में रखा गया है.
कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था में ले जाया गया जेल :
एसडीओ सैयद रियाज अहमद को कड़ी सुरक्षा में जेल भेजा गया. थाना परिसर में भी काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती थी. वहीं मेडिकल जांच के लिए जब उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया, तो वहां भी भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गयी थी. मेडिकल जांच होने तक किसी को अस्पताल परिसर में घुसने नहीं दिया जा रहा था. कोर्ट परिसर में भी कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था थी. बाद में एसडीओ को जेल भेज दिया गया.
खूंटी एसडीएम का मामला शर्मनाक : बाबूलाल मरांडी
भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि खूंटी एसडीएम सैयद रियाज अहमद पर एक छात्रा ने यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है. यह शर्मनाक है. मामले में स्पीडी ट्रायल हो. उधर, यौन उत्पीड़न के आरोपी खूंटी के एसडीएम सैयद रियाज अहमद के खिलाफ भाजपा सड़क पर उतरी. भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आरती कुजूर खूंटी पहुंचीं. वहां भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. आरती कुजूर ने कहा कि एसडीएम ने शराब पार्टी में छात्रा के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. रक्षक ही भक्षक हो गये हैं.
Posted by: Sameer Oraon