प्रभात खबर का असर: चेक नाका पर तैनात शिक्षक लौटे स्कूल, शिक्षा मंत्री ने एसडीओ से मांगा स्पष्टीकरण

गोड्डा जिले शिक्षकों को चेकनाका से हटाकर शैक्षणिक कार्य में दोबारा लगाया गया है. साथ ही साथ शिक्षकों से इस मामले पर स्पष्टीकरण मांगा गया है. गौरतलब है कि 29 अगस्त अंक में प्रभात खबर ने इस मुद्दे पर प्रमुखता से हटाया था

By Prabhat Khabar News Desk | August 30, 2022 11:35 AM

गोड्डा : गोड्डा जिले के शिक्षकों की चेक नाका से प्रतिनियुक्ति समाप्त कर दी गयी है और उन्हें स्कूल जाने का आदेश दिया गया है. गोड्डा एसडीओ ने विभिन्न चेक नाका पर प्राथमिक से लेकर उच्च विद्यालय तक के शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति कर दी थी. जिससे विद्यालयों में पढ़ाई प्रभावित हो रही थी. इससे संबंधित खबर प्रभात खबर ने अपने 29 अगस्त के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित की थी. शिक्षा मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को मामले में त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

शिक्षा मंत्री ने भविष्य में इस तरह की प्रतिनियुक्ति नहीं हो, इसे भी सुनिश्चित करने को कहा. शिक्षा विभाग के निर्देश के बाद सोमवार को शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति समाप्त करने का पत्र एसडीओ ने जारी कर दिया. अब शिक्षकों की जगह अभियंता और जनसेवक प्रतिनियुक्त किये गये हैं.

एसडीओ से पूछा गया स्पष्टीकरण :

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा है कि गैर शैक्षणिक कार्यों में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति पर रोक है, उसके बाद भी अधिकारियों द्वारा अपने स्तर से शिक्षकों को प्रतिनियुक्त करने का मामला गंभीर है. विभाग ने इसे गंभीरता से लिया है.

गोड्डा में शिक्षकों को वाहन जांच के लिए लगाने का मामला संज्ञान में आने के बाद एसडीओ से स्पष्टीकरण पूछा गया है. उन्होंने कहा कि कैसे विद्यालय से हटाकर शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति चेक नाका पर कर दी गयी.

Posted By: Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version