झारखंड : गिरिडीह कॉलेज के इंटर साइंस की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह मौर्यापुरी इलाके में किराये के मकान में रहकर गिरिडीह कॉलेज से इंटर साइंस की पढ़ाई कर रही एक छात्रा ने शनिवार दोपहर को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह मौर्यापुरी इलाके में किराये के मकान में रहकर गिरिडीह कॉलेज से इंटर साइंस की पढ़ाई कर रही एक छात्रा ने शनिवार दोपहर को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका की पहचान बेंगाबाद थाना क्षेत्र के ताराटांड़ के खुटरी निवासी युगल रजक की पुत्री खुशी कुमारी (17) के रूप में की गयी. घटना की सूचना मिलने के बाद आसपास के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. मुफस्सिल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजवाया. इधर खुशी के परिजन भी घटनास्थल पहुंच गये.
घटना के वक्त कमरे में थी अकेले
खुशी कुमारी सिहोडीह मौर्यापुरी इलाके में नरेश प्रसाद वर्मा के मकान में किराये में रहकर पढ़ाई कर रही थी. वह पिछले दो साल से दो सहेलियों के साथ वहां रह रही थी. खुशी गिरिडीह कॉलेज में इंटर साइंस में पढ़ाई कर रही थी. शनिवार की दोपहर उसने अपने कमरे में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के वक्त उसकी एक सहेली गांव गयी हुई थी, जबकि दूसरी सहेली छत पर पढ़ाई कर रही थी. जैसे ही वह छत से नीचे उतरी तो खुशी को फंदे पर झूलते देखा. उसने शोर मचाना शुरू कर दिया. आस-पास के लोग जुट गये.
ट्राउजर से सुसाइड नोट बरामद
इधर पुलिस ने जब शव की तलाशी ली तो खुशी के ट्राउजर से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया. उसमें लिखा था ‘हम दुनिया से दूर चले जा रहे हैं. इसमें किसी की कोई गलती नहीं है.’ पुलिस ने उक्त सुसाइड नोट को जब्त कर लिया है और पूरे मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
कोलकाता में रहकर पिता करते हैं मजदूरी
मृतका खुशी की मां मीना देवी ने बताया कि खुशी के पिता कोलकाता में रहकर मजदूरी करते हैं और वह अपने पिता को बहुत मानती थी. खुशी की किसी के साथ कोई कहासुनी तक नहीं हुई और न ही वह अधिक मोबाइल इस्तेमाल करती थी. उसने आत्महत्या क्यों की, यह किसी को पता नहीं है.
हर एंगल से की जा रही मामले की जांच : थाना प्रभारी
मुफस्सिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान ने बताया कि फिलहाल छात्रा खुशी की आत्महत्या के कारणों की कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है. मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.