Loading election data...

झारखंड: सरायकेला-कांड्रा रोड के किनारे केबल बिछा रहे मजदूरों को अनियंत्रित ट्रक ने रौंदा, एक की मौत

Seraikela News: आयरन ओर लदा ट्रक (JH05 BM 2146) कांड्रा की ओर जा रहा था. मुड़िया के पास ट्रक के चालक ने नियंत्रण खो दिया और केबल बिछा रहे मजदूरों को रौंद डाला. ट्रक ने एक चार पहिया वाहन (JH05 AU 2777) को टक्कर मारने के बाद एक बाईक को टक्कर मार दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2022 8:14 PM
undefined
झारखंड: सरायकेला-कांड्रा रोड के किनारे केबल बिछा रहे मजदूरों को अनियंत्रित ट्रक ने रौंदा, एक की मौत 6

Seraikela News: झारखंड के सरायकेला जिला में सरायकेला-कांड्रा सड़क पर एक ट्रक ने कई मजदूरों को रौंद दिया. इसमें एक श्रमिक की मौत हो गयी और कई घायल हो गये. दुर्घटना मुड़िया के समीप हुई, जब एक अनियंत्रित ट्रक ने चार पहिया व दो पहिया वाहन को ठोकर मारते हुए सड़क किनारे केबल बिछाने के काम में जुटे मजदूरों को रौंद दिया. एक मजदूर की मौत हो गयी. मृतक का नाम घोनो महाकुड़ (55) है.

मुड़िया के पास हुआ हादसा
झारखंड: सरायकेला-कांड्रा रोड के किनारे केबल बिछा रहे मजदूरों को अनियंत्रित ट्रक ने रौंदा, एक की मौत 7

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, आयरन ओर लदा ट्रक (JH05 BM 2146) कांड्रा की ओर जा रहा था. मुड़िया के पास ट्रक के चालक ने नियंत्रण खो दिया और केबल बिछा रहे मजदूरों को रौंद डाला. ट्रक ने एक चार पहिया वाहन (JH05 AU 2777) को टक्कर मारने के बाद एक बाईक को टक्कर मार दी. बाइक पर सवार सुनील महंती और उसकी पत्नी रूबी महंती घायल हो गयीं. इसके बाद ट्रक ने एक कार को भी ठोकर मारी.

राजनगर के घोनो महाकुड़ की हो गयी मौत
झारखंड: सरायकेला-कांड्रा रोड के किनारे केबल बिछा रहे मजदूरों को अनियंत्रित ट्रक ने रौंदा, एक की मौत 8

इस दुर्घटना में सरायकेला जिला के राजनगर के खीरी गांव के रहने वाले मजदूर घोनो महाकुड़ की मौत हो गयी. सुरेश मुखी (40) गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद दोनों को एंबुलेंस से सरायकेला सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने घोनो महाकुड़ को मृत घोषित कर दिया. घायल सुरेश मुखी की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया.

दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ने की भागने की कोशिश
झारखंड: सरायकेला-कांड्रा रोड के किनारे केबल बिछा रहे मजदूरों को अनियंत्रित ट्रक ने रौंदा, एक की मौत 9

दुर्घटना के बाद ट्रक का चालक तेज रफ्तार से वहां से भागा. स्थानीय लोगों ने उसका पीछा किया और कुछ ही दूर आगे जाकर ट्रक को रोकने में स्थानीय लोग कामयाब हुए. सड़क जाम की स्थिति बन गयी. सूचना पाकर सरायकेला थाना के प्रभारी नीतीश कुमार के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंचे और ट्रक के चालक संजीव कुमार ठाकुर (45) को हिरासत में ले लिया.

अंचल अधिकारी ने लोगों को समझाया
झारखंड: सरायकेला-कांड्रा रोड के किनारे केबल बिछा रहे मजदूरों को अनियंत्रित ट्रक ने रौंदा, एक की मौत 10

घटना की सूचना मिलने पर अंचल अधिकारी (सीओ) सुरेश कुमार सिन्हा भी घटनास्थल पर पहुंचे. स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी ली. लोगों को समझा-बुझाकर आवागाम को सामान्य कराया. घटना में पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. वहीं, बाइक सवार दंपती को हल्की चोट आने के कारण इलाज के बाद छोड़ दिया गया.

सरायकेला से प्रताप मिश्रा की रिपोर्ट

Next Article

Exit mobile version