Dhanbad News: बाघमारा विधायक ढुलू महतो की बेनामी संपत्ति की जांच के मामले में रांची के संयुक्त आयकर निदेशक (अन्वेषण) अमित कुमार ने झारखंड हाइकोर्ट में शपथपत्र दाखिल किया है. श्री कुमार ने शपथपत्र के माध्यम से बताया है कि विधायक की बेनामी संपत्ति की जांच की जा रही है. आयकर विभाग के संयुक्त आयकर निदेशक (अन्वे) ने 15 सितंबर को शपथपत्र सौंपा.
विभाग ने क्या जांच की, बताने की स्थिति नहीं
रांची के संयुक्त आयकर निदेशक (अन्वेषण) अमित कुमार ने कोर्ट को बताया है कि याचिकाकर्ता के आरोप के आलोक में प्रथमदृष्टया जांच तथा जरूरी कदम उठाये जा रहे हैं. शपथपत्र में यह भी बताया गया है कि विभाग यह बताने की स्थिति में नहीं है कि हमने क्या जांच की है.
क्यों हो रही है जांच
बताते चलें कि हाइकोर्ट में वादी ने इंटरलोक्यूटरी एप्लिकेशन-7861/2022 दायर कर बाघमारा विधायक ढुलू महतो के खिलाफ 670 करोड़ की बेनामी संपत्ति अर्जित करने संबंधी साक्ष्य तथा फोटोग्राफ्स उपलब्ध कराये थे तथा इसकी जांच कराने की अपील की थी. इससे पूर्व 30 मार्च, 2016 को हाइकोर्ट ने इडी तथा इनकम टैक्स को विधायक की संपत्ति की जांच का आदेश दिया था. लेकिन दोनों एजेंसियों ने जांच नहीं की. इस पर याचिकाकर्ता ने कोर्ट में सीएमपी दायर कर अनुरोध किया कि जो आदेश पारित किया गया था, उसका जांच प्रतिवेदन मांगा जाये.
राधे-कृष्ण डिपो से 234 टन कोयला जब्त, दो गिरफ्तार
जिला खनन विभाग एवं गोविंदपुर पुलिस ने गोविंदपुर थाना क्षेत्र के टुंडी रोड में तियादाहा स्थित राधे-कृष्ण इंटरप्राइजेज में संयुक्त रूप से छापा मारा. यहां से 234 टन कोयला बरामद किया गया. इस दौरान कोयला लदा एक ट्रक भी जब्त किया गया. टीम ने मौके से डिपो संचालक सत्येंद्र कुमार राय एवं गुड्डू तिवारी को गिरफ्तार किया है. डिपो का संचालन एमके कोक इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष कुमार अग्रवाल की जमीन पर हो रहा था. खान निरीक्षक राहुल कुमार की शिकायत पर गोविंदपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गिरफ्तार सत्येंद्र कुमार राय एवं गुड्डू तिवारी को रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.