Loading election data...

जामताड़ा: स्कूलों के नाम में बदलाव किये जाने के मामले में जगरनाथ महतो ने अधिकारियों से मांगी रिपोर्ट

कुछ दिन पहले जामताड़ा के स्कूलों में नाम बदलाव का मामला सामने आया था. मीडिया में इस खबर के प्रकाशन के बाद शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने संज्ञान लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 11, 2022 9:41 AM

जामताड़ा : शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने जामताड़ा जिले में सरकारी स्कूलों के नाम में बदलाव की जानकारी सामने आने के बाद इस संबंध में रिपोर्ट मांगी है. मंत्री ने रविवार को अवकाश के बाद भी जामताड़ा के जिला शिक्षा पदाधिकारी से लेकर बीआरपी-सीआरपी तक के साथ बैठक की. बैठक में शिक्षा विभाग के अधिकारी भी शामिल हुए.

उन्होंने जिला के पदाधिकारियों से पूछा की जिला के कुछ स्कूलों के नाम बदलाव को लेकर जो मामला सामने आया है, इसमें उनके पास क्या जानकारी है. पदाधिकारियों की ओर से इस पर अपनी रखी गयी. जिला की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार यह पिछले दो-तीन वर्ष में नहीं, बल्कि इससे पहले से हो रहा है. एक पदाधिकारी ने यह भी कहा एक इस संबंध में एक विधायक की ओर से भी दबाव बनाया गया.

Also Read: PM मोदी के सहारे संताल परगना में पैठ बनाने की कोशिश में जुटी BJP, पार्टी के आदिवासी नेता तैयारी में जुटे

शिक्षा मंत्री ने पदाधिकारियों की बात सुनने के बाद यह निर्देश दिया कि पूरे मामले की विस्तृत जांच की जाये. जांच रिपोर्ट सात दिनों के अंदर देने को कहा गया है. रिपोर्ट के अनुसार, आगे की कार्रवाई की जायेगी. शिक्षा मंत्री ने विभाग के अधिकारी को पूरे राज्य में इस तरह के मामले के जांच के आदेश दिये है. सभी जिलों से रिपोर्ट देने को कहा गया है.

यह है मामला

जामताड़ा जिला में कुछ स्कूलों के नाम में उर्दू शब्द जोड़े जाने का मामला सामने आया था. विद्यालयों में अवकाश की तिथि भी बदलाव की बात कही गयी थी. विद्यालय रविवार के बदले शुक्रवार को अवकाश दिया जा रहा था. जबकि, सरकार के निर्देश के अनुरूप रविवार को विद्यालय में अवकाश होना है.

Posted By: Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version