Jharkhand News : झारखंड के ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र से झामुमो की विधायक सविता महतो की तबीयत रविवार को अचानक बिगड़ गयी. इसके बाद उन्हें टीएमएच (टाटा मुख्य अस्पताल) में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि विधायक सविता महतो को पेट में दर्द की शिकायत थी. इसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. टाटा मुख्य अस्पताल में चिकित्सकों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है.
पेट दर्द की शिकायत के बाद कराया अस्पताल में भर्ती
झामुमो विधायक सविता महतो टीएमएच में एडमिट हैं. इन्हें पेट दर्द की शिकायत थी. बताया जा रहा है कि ईचागढ़ विधानसभा से झामुमो विधायक सविता महतो की तबीयत आज रविवार सुबह साढ़े दस बजे के करीब बिगड़ गयी. तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया. विधायक सविता महतो को पेट दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Also Read: Jharkhand News : झारखंड की गौरा ग्रेफाइट खदान में बड़ा हादसा, नहाने के दौरान डूबे तीन बच्चों की मौत
चिकित्सकों की देखरेख में चल रहा इलाज
टाटा मुख्य अस्पताल में चिकित्सकों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है. चिकित्सकों ने कहा कि विधायक सविता महतो का गोल ब्लाडर में स्टोन होने की आशंका जताई जा रही है. विधायक के अस्पताल में भर्ती होने की सूचना पर उनके समर्थक कुशल क्षेम जानने अस्पताल पहुंचे.
रिपोर्ट : हिमांशु गोप, चांडिल, सरायकेला