वरीय संवाददाता, धनबाद : बिरसा मुंडा पार्क के समीप, कुर्मीडीह बाइपास रोड पर स्थित झामुमो जिला कार्यालय का उद्घाटन सोमवार को मुख्य अतिथि झामुमो के केंद्रीय महासचिव, राज्य समन्वय समिति सदस्य विनोद पांडेय, विशिष्ट अतिथि टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो व केंद्रीय महासचिव, सदस्य राज्य समन्वय समिति फागू बेसरा ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर आयोजित सभा की अध्यक्षता झामुमो जिलाध्यक्ष लखी सोरेन व संचालन जिला सचिव मन्नु आलम ने किया. मौके पर झामुमो के केंद्रीय महासचिव ने कहा कि जल्द ही राज्य के सभी जिलों में पार्टी का स्थायी कार्यालय खुलेगा. पार्टी के लिए समर्पित कार्यकर्ता ही पार्टी की संपत्ति हैं. गुरु जी ने जो सपना देखा था, उसे आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन साकार कर रहें हैं. भाजपा केन्द्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर सरकार को परेशान और बदनाम कर रही है. फागू बेसरा ने कहा कि आज राज्य सरकार अबुआ वीर दिशोम अभियान का शुभारंभ कर रही है. इस योजना के माध्यम से राज्य में पहली बार व्यापक स्तर पर आदिवासी और वनों पर निर्भर रहने वाले व्यक्ति, परिवार ओर सामूहिक लोगों को वन पट्टा मुहैया कराया जायेगा. टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि पार्टी को ओर मजबूत करना हैं क्योंकि पार्टी मजबूत रहेंगी तब ही एनडीए को मजबूती से चुनौती दे पायेंगे.
जिलाध्यक्ष व जिला सचिव ने एक दूसरे पर की टिप्पणी
वहीं कार्यक्रम के उपरांत सर्किट हाउस में लखी सोरेन व मन्नु आलम ने एक दूसरे पर टिप्पणी की. इसपर थोड़ा विवाद हुआ. बाद में वरीय नेताओं के इंट्री के बाद मामला शांत हुआ.
ये थे उपस्थित
केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य अमितेश सहाय, आवास वार्ड के सदस्य पवन महतो, केन्द्रीय सदस्य नकुल महतो, डाॅ नीलम मिश्रा, अलाउद्दीन अंसारी, सुखलाल मरांडी, धरनीधर मंडल, लखन प्रमाणिक, मुकेश सिंह, अजय रवानी, कालीचरण महतो, जिला प्रवक्ता समीर रवानी, मदन महतो, तपन तिवारी, एजाज अहमद, फूलचंद किस्कू, मनोज महतो, किशोर मुर्मू, आशीष पासवान, महानगर अध्यक्ष मंटू चौहान, अबू तारीक, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मीना हेंब्रम, सचिव लखी देवी, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष गुलाम कुरैशी, रामचन्द्र मुर्मू, राजू हाड़ी, छात्र मोर्चा जिलाध्यक्ष सुजीत सिंह, सचिव आजाद महतो, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष शिवप्रसाद महतो, परिक्षित दां, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष अख्तर अंसारी, अजीमुद्दिन अंसारी, झाकोमयू हराधन रजवार, सपन बनर्जी, विनोद सिंह, अताउल्लाह अंसारी, पारस हांसदा, सूरजकांत सोरेन, गौउर मंडल, गिरिलाल किस्कू, शत्रुघन मंडल, अजमूल अंसारी, राजेश महतो, बासुदेव सोरेन, रितेश छेत्रपाल, रामनाथ सोरेन, बासुदेव महतो, लालचंद महतो, नवल किशोर केवट, लोलिन बास्की, सुमन मिश्रा, आकाश रवानी, मौकिम अंसारी, राकेश मसीहा, हसिमुदीन, पवन माझी, गुड्डू अंसारी, फिरोज अंसारी आदि मौजूद थे.
Also Read: धनबाद : शहर में 15000 नये एलईडी लाइट की मिली स्वीकृति, ईएसएसएल कंपनी को लगाना है एलईडी लाइट