लाइव अपडेट
संताल परगना के कुछ जिलों समेत गिरिडीह में मेघ गर्जन के साथ बारिश की संभावना
रांची : संताल परगना के दुमका, साहिबगंज, पाकुड़, गोड्डा के अलावा गिरिडीह के कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन तथा वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना है. इस दौरान कुछ स्थानों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा भी चलने की संभावना है.
चतरा, हजारीबाग, जामताड़ा, कोडरमा में होगी बारिश
चतरा, हजारीबाग, जामताड़ा, कोडरमा जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में हल्के दर्ज की मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ वर्षा होने की प्रबल संभावना है. साथ ही जिले के कुछ स्थानों पर तेज हवा भी देखी जा सकती है.
पश्चिम सिंहभूम के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में बारिश की संभावना
पश्चिम सिंहभूम जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में हल्के दर्ज की मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ वर्षा होने की प्रबल संभावना है.
झारखंड के इन जिलों में अगले एक से तीन घंटे में हल्के दर्ज की होगी बारिश
साहिबगंज, गोड्डा जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में हल्के दर्ज की मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ वर्षा होने की प्रबल संभावना है.
रात की बारिश से लोगों को मिली राहत
राजधानी रांची सहित कई जिलों में बीती रात हुई बारिश से लोगों को राहत मिली है. बुधवार दोपहर मौसम ने करवट ली और लोगों को गर्मी तपिश का एहसास होने लगा, लेकिन शाम ढलते-ढलते हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश शुरू हुई जिससे लोगों को राहत मिली.