लाइव अपडेट
जिले में छह एमएम हुई बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत
साहेबगंज. जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार को दोपहर में छह एमएम बारिश के बाद लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली. कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि वैज्ञानिक डॉ बीके मेहता ने बताया कि साहेबगंज में 5 जुलाई को 6 एमएम बारिश हुई. वहीं 7 और 8 जुलाई को आठ एमएम बारिश होने की संभावना जतायी.
बिलासी में सड़क पर बह रहा बारिश का पानी, राहगीर परेशान
देवघर. बिलासी टाउन मेला क्षेत्र में आता है. यह सड़क लक्ष्मीपुर चौक से मुड़ते ही शिवगंगा दक्षिणी छोर को मिल जाती है. नया नाला बनाया गया है. बिलासी सावित्री सदन से लेकर बिलासी पुल के निकट मुख्य पथ पर जल जमाव हो गया है. इससे राहगीरों को आवागमन में काफी दिक्कत हो रही है. सड़क और नाले की ऊंचाई में अंतर होने से हल्की बारिश में भी बीच सड़क पर जलजमाव हो जाता है. मेला क्षेत्र में पड़ने पर बाबाधाम आनेवाले तीर्थयात्रियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
रातू में आंधी व बारिश से उड़े कई घरों के छप्पर, गिरे पेड़
रातू. रातू में मंगलवार की शाम करीब चार बजे तेज हवा व बारिश से कई घरों के छप्पर उड़ गये. वहीं कई पेड़ भी धराशायी हो गये. इस दौरान चितरकोटा बड़काटोली के राम उरांव, बेला उरांव, इस्राफिल अंसारी, डॉली देवी, रफीक अंसारी के घर के एस्बेस्टस टूट कर गिर गये. इसी तरह मुरगू में सड़क किनारे पेड़ गिर गये. पाली पंचायत के मुखिया प्रेम खलखो, जेम्स बोन खलखो ने पीड़ित परिवार को आपदा राहत के तहत मुआवजा देने कि मांग की है. सीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि क्षेत्र का मुआयना कराकर पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिया जायेगा.