खेल संवाददाता, रांची: झारखंड के चार से पांच जिले ऐसे हैं, जहां खेल से संबंधित कोई सेंटर नहीं है. इसके कारण खिलाड़ियों को प्रशिक्षण के लिए दूसरे जिलों का रुख करना पड़ता है, लेकिन अब ऐसे जिलों के खिलाड़ियों को भी अपने ही जिले में प्रशिक्षण का मौका मिलनेवाला है. भारत सरकार की ओर से जल्द ही झारखंड के सभी 24 जिलों में खेलो इंडिया (Khelo India) सेंटर खोलने की योजना है. इससे संबंधित प्रपोजल खेल निदेशालय ने भारत सरकार को भेजा है.
झारखंड के 24 जिलों में खेलों के अलग-अलग इवेंट के सेंटर की शुरुआत होगी. इनमें फुटबॉल, हॉकी, एथलेटिक्स, आर्चरी, बैडमिंटन सहित अन्य शामिल हैं. सेंटर खुलने के साथ ही खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा. इन सेंटरों के खुलने से संबंधित जिला के खिलाड़ियों को इसका फायदा मिलेगा.
कोई भी सरकारी या गैर सरकारी संस्थान जहां ट्रेनिंग की सुविधा व कोच उपलब्ध हो और प्रतियोगिता करायी जाती हो, वहां सेंटर का संचालन किया जा सकेगा. बेहतर परिणाम और ट्रेनिंग के लिए हर वर्ष सेंटर को खेलो इंडिया स्कीम के तहत पांच लाख की राशि भी मिलेगी. हर सेंटर का साइ के नेशनल स्पोर्ट्स रिपोजिटरी सिस्टम (एनएसआरएस) पोर्टल पर निबंधन जरूरी है. 24 जिलों में खेलो इंडिया का प्रपोजल भारत सरकार को भेजा गया है. वहां से पत्र आने के बाद आगे का काम किया जायेगा. इसमें 24 जिलों में अलग-अलग इवेंट की शुरुआत होगी.