Loading election data...

झारखंड : मनोहरपुर के घाघरा हॉल्ट से से कुड़मियों को हटाने गई पुलिस ने किया लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले दागे

कुड़मियों को आदिवासी का दर्जा देने की मांग पर झारखंड-ओडिशा में 6 जगहों पर आंदोलन शुरू हुआ. रेल ट्रैक जाम कर दिया गया. शाम को गोमो में आंदोलन वापस लेने की घोषणा हुई, लेकिन घाघरा में लोग ट्रैक पर डटे रहे. पुलिस समझाने गई, तो झड़प हुई. लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले दागे गए. आंदोलनकारियों ने पत्थरबाजी की.

By Mithilesh Jha | September 20, 2023 10:33 PM

घाघरा (मनोहरपुर), राधेश सिंह राज : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत घाघरा हाल्ट से आंदोलन कर रहे कुड़मियों को हटाने के लिए पहुंची पुलिस के साथ बुधवार (20 सितंबर) की रात आंदोलनकारियों की झड़प हो गई. पुलिस ने रेल ट्रैक जाम कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज कर दिया, तो आंदोलनकारियों ने पत्थर फेंकने शुरू कर दिए. इसमें पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारी गंभीर रूप से चोटिल हो गए. बाद में पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे. आंसू गैस के गोले दागे जाने के बाद आंदोलनकारी रेलवे ट्रैक खाली करके दूसरी ओर चले गए. इस दौरान डीएसपी, बीडीओ और कई जवान घायल हो गए हैं. आंदोलन कर रहे लोगों में कितने लोगों को चोटें आईं हैं, इसकी पुख्ता जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है. पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में भी लिया है. समाचार लिखे जाने तक आधिकारिक रूप से इसकी भी जानकारी नहीं दी गई है.

आंदोलनकारियों को समझाने पहुंची थी पुलिस

दरअसल, शाम को आंदोलनकारियों के नेता अजित महतो ने आंदोलन वापस लेने का ऐलान किया. कहा कि दो घंटे की वार्ता हुई है. इसमें तय हुआ है कि 25 सितंबर को झारखंड के मुख्य सचिव और टीआरआई के निदेशक के साथ राजधानी रांची में बैठक होगी. अगर इसके बाद भी कुड़मियों की मांगें नहीं मानी जाएंगी, तो इससे भी बड़ा आंदोलन किया जाएगा. इसके साथ ही आंदोलन के समापन की घोषणा हो गई. लेकिन, मनोहरपुर के घाघरा हॉल्ट पर दिन में करीब 4,000 लोग जुट गए थे. आसपास से आए लोग अपने-अपने घरों को चले गए. शाम को करीब एक हजार ऐसे लोग, जो दूर-दराज से आए थे, रेल ट्रैक खाली करने को तैयार नहीं थे.

उग्र हुए आंदोलनकारी, तो चली लाठियां, आंसू गैस के गोले, जमकर हुई पत्थरबाजी

रात को करीब नौ बजे पुलिस और प्रशासन की टीम आंदोलनकारियों को समझाने और रेलवे ट्रैक को खाली कराने के लिए पहुंची. रेलवे ट्रैक पर बैठे कुड़मी समाज के कुछ लोगों ने पुलिस-प्रशासन की बात मानने से इंकार कर दिया. दोनों पक्षों के बीच झड़प शुरू हो गई, जिसके बाद रात को करीब 9:30 बजे पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे कुड़मियों पर लाठीचार्ज कर दिया. इससे आंदोलनकारी भी उग्र हो गए. उन्होंने पुलिस पर पथराव कर दिया. पथराव में डीएसपी और बीडीओ भी घायल हो गए. आरपीएफ के कम से कम दो जवानों को चोटें आईं हैं. एक की नाक पर चोट लगी है. वह लहूलुहान अवस्था में दिख रहे हैं. आंदोलन कर रहे लोगों ने जब पथराव किया और वरीय अधिकारी घायल हो गए, तो पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे. इसके बाद रेलवे ट्रैक खाली हो गया.

पत्थरबाजी में बीडीओ, डीएसपी समेत कई घायल

आंदोलनकारियों की ओर से हुई पत्थरबाजी में बीडीओ हरि उरांव, डीएसपी अजित कुजूर, आरपीएफ के दो जवान अनिल सुम्बरुई, विश्वजीत बनर्जी चोटिल हो गए. अब रेलवे ट्रैक पर कोई आंदोलनकारी नहीं है. पुलिस और प्रशासन के लोग वहां मुस्तैद हैं और किसी को रेलवे ट्रैक पर आने से रोक रहे हैं. बताया जा रहा है कि दिन में करीब 200 फोर्स तैनात थी. शाम में और 150-200 पुलिस बलों को बुलाया गया. इसमें रैफ, सैप, महिला पुलिस और जिला पुलिस के जवान के साथ-साथ आरपीएफ के जवान भी शामिल थे.

Also Read: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! कुड़मी आंदोलन की वजह से रद्द की गई ट्रेनें अब सामान्य रूप से चलेंगी
Also Read: कुड़मी आंदोलन की वजह से दक्षिण पूर्व रेलवे की 316 ट्रेनें रद्द, आज कैंसल ट्रेनों की पूरी लिस्ट यहां देखें
Also Read: PHOTOS: कुड़मी आंदोलन को लेकर झारखंड के मुरी, गोमो, घाघरा व नीमडीह स्टेशन पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
Also Read: कुड़मी रेल रोको आंदोलन : झारखंड-ओडिशा में रेल चक्का जाम, बंगाल में शांति
Also Read: ओडिशा रेल हादसे के कारण झारखंड और बंगाल आने वाली कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट, यहां देखें पूरी लिस्ट

Next Article

Exit mobile version