बगोदर : गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के घाघरा के एक प्रवासी मजदूर धनेश्वर महतो (35 वर्ष) की ओमान में ट्रांसमिशन टावर गिरने से मौत हो गयी. एक माह पहले मृतक के पिता की मौत हो गयी थी. मौत की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मौत की खबर मिलते ही विधायक विनोद कुमार सिंह समेत अन्य लोग मृतक के घर पहुंचे और सांत्वना दी.
ट्रांसमिशन टावर गिरने से मजदूर की मौत
बताया जा रहा है कि घाघरा गांव का धनेश्वर महतो ओमान की अलक्रश कंपनी में बतौर प्रवासी मजदूर काम कर रहा था. इसी दौरान ट्रांसमिशन टावर गिरने से युवक धनेश्वर महतो दब गया. स्थानीय स्तर पर इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना बुधवार की है. इधर, घटना की सूचना बगोदर इलाके के ही काम कर रहे स्थानीय लोगों के द्वारा परिजनों को दी गयी. सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
मौत की खबर सुन पहुंचे विधायक विनोद सिंह
मृतक धनेश्वर महतो अपने पीछे पत्नी गीता देवी, पुत्र साजन कुमार (12 वर्ष), कुंदन कुमार (7 वर्ष) को छोड़ गया. मृतक मजदूर तीन माह पहले काम करने ओमान गया था. वह वहां ट्रांसमिशन लाइन में काम करता था. काम करने के दौरान ही ये हादसा हुआ है. घटना की सूचना पर गुरुवार की सुबह बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह, गिरिडीह जिप उपाध्यक्ष छोटे लाल प्रसाद, उप प्रमुख आशा राज, प्रवासी मजदूरों के हित में काम कर रहे समाजसेवी सिकन्दर अली मृतक के घर पहुंचे. घटना की जानकारी ली.
घर का अकेला कमाऊ सदस्य था मृतक
विधायक विनोद कुमार सिंह ने संबंधित कंपनी के उच्च अधिकारियों से बात की और मृतक के आश्रितों को उचित मुआवजा अविलंब देने तथा पार्थिव शरीर को जल्द घर भेजने का आग्रह किया. आपको बता दें कि अपने घर का वह एकमात्र कमाऊ सदस्य था. अभी एक महीने पहले उसके पिता की मौत हुई थी.
देश-विदेश में मजदूर करते हैं मजदूरी
गिरिडीह जिला परिषद उपाध्यक्ष छोटे लाल प्रसाद ने बताया कि प्रवासी मजदूर की मौत का मामला कोई नया नहीं है. बगोदर विधानसभा क्षेत्र के कई मजदूर देश-विदेश में मजदूरी कर रहे हैं. इस दौरान मजदूरों का फंस जाना और उनके साथ हादसा लगातार हो रही है. ओमान से शव लाने को लेकर इन्होंने केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी से मदद की पहल करने की बात कही है. मौके पर उप प्रमुख हरेंद्र कुमार सिंह, मुखिया सावित्री देवी, पंसस प्रतिनधि बालेश्वर महतो, पूर्व मुखिया लक्ष्मण महतो, राकेश चौधरी, विष्णु महतो, हेमलाल महतो रविन्द्र कुमार समेत कई अन्य उपस्थित थे.
रिपोर्ट : कुमार गौरव, बगोदर, गिरिडीह