14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand news: हेमंत सोरेन ने बाबूलाल मरांडी पर तंज कसा, कह दी ये बात, पढ़ें झारखंड की टॉप पांच खबरें

कोल ब्लॉक नीलामी के मुद्दे पर भाजपा विधायक दल के नेता और पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने झारखंड सरकार की आलोचना की है. इस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने श्री मरांडी पर तंज कसा, कहा : एक पुरानी कहावत है, नया मुल्ला प्याज ज्यादा खाता है. अभी-अभी वे भाजपा में गये हैं. बहुत दिनों बाद उन्हें कुछ कहने का मौका मिला है. इसके अलावा एक खबर ये भी है कि हाइकोर्ट के जज संजय कुमार द्विवेदी की अदालत ने सोमवार को छठी संयुक्त सिविल सेवा प्रतियोगिता परीक्षा के रिजल्ट को चुनाैती देनेवाली याचिका पर सुनवाई की. अदालत ने जेपीएससी को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया. साथ ही अंतरिम राहत देने से इनकार कर दिया. तीसरी खबर है भगवान जगन्नाथ का नेत्रदान अनुष्ठान सोमवार को मंदिर का कपाट बंद कर विधि-विधान से संपन्न हुआ. इससे पहले सुबह 9.00 बजे भगवान जगन्नाथ, बड़े भाई बलराम व बहन सुभद्रा को 15 दिनों के एकांतवास के बाद गर्भगृह से निकाला गया. आइए देखें झारखंड राज्य की टॉप पांच खबरों को

कोल ब्लॉक नीलामी के मुद्दे पर भाजपा विधायक दल के नेता और पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने झारखंड सरकार की आलोचना की है. इस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने श्री मरांडी पर तंज कसा, कहा : एक पुरानी कहावत है, नया मुल्ला प्याज ज्यादा खाता है. अभी-अभी वे भाजपा में गये हैं. बहुत दिनों बाद उन्हें कुछ कहने का मौका मिला है. इसके अलावा एक खबर ये भी है कि हाइकोर्ट के जज संजय कुमार द्विवेदी की अदालत ने सोमवार को छठी संयुक्त सिविल सेवा प्रतियोगिता परीक्षा के रिजल्ट को चुनाैती देनेवाली याचिका पर सुनवाई की. अदालत ने जेपीएससी को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया. साथ ही अंतरिम राहत देने से इनकार कर दिया. तीसरी खबर है भगवान जगन्नाथ का नेत्रदान अनुष्ठान सोमवार को मंदिर का कपाट बंद कर विधि-विधान से संपन्न हुआ. इससे पहले सुबह 9.00 बजे भगवान जगन्नाथ, बड़े भाई बलराम व बहन सुभद्रा को 15 दिनों के एकांतवास के बाद गर्भगृह से निकाला गया. आइए देखें झारखंड राज्य की टॉप पांच खबरों को

कोल ब्लॉक नीलामी के मुद्दे पर भाजपा विधायक दल के नेता और पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने झारखंड सरकार की आलोचना की है. इस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने श्री मरांडी पर तंज कसा, कहा : एक पुरानी कहावत है, नया मुल्ला प्याज ज्यादा खाता है. अभी-अभी वे भाजपा में गये हैं. बहुत दिनों बाद उन्हें कुछ कहने का मौका मिला है.

Also Read: सीएम ने कसा तंज : नया मुल्ला प्याज ज्यादा खाता है

हाइकोर्ट के जज संजय कुमार द्विवेदी की अदालत ने सोमवार को छठी संयुक्त सिविल सेवा प्रतियोगिता परीक्षा के रिजल्ट को चुनाैती देनेवाली याचिका पर सुनवाई की. अदालत ने जेपीएससी को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया. साथ ही अंतरिम राहत देने से इनकार कर दिया.

Also Read: छठी जेपीएससी के रिजल्ट पर रोक से कोर्ट का इनकार

भगवान जगन्नाथ का नेत्रदान अनुष्ठान सोमवार को मंदिर का कपाट बंद कर विधि-विधान से संपन्न हुआ. इससे पहले सुबह 9.00 बजे भगवान जगन्नाथ, बड़े भाई बलराम व बहन सुभद्रा को 15 दिनों के एकांतवास के बाद गर्भगृह से निकाला गया.

Also Read: Rath Yaatra 2020: प्रभु जगन्नाथ का हुआ नेत्रदान, आज नहीं निकलेगी रथयात्रा

पुलिस हिरासत से भागने व सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के मामले में सजायाफ्ता बलिया के पूर्व जिप अध्यक्ष रामधीर सिंह ने निचली अदालत के सजा के आदेश को चुनाैती दी है. इसके लिए उन्हाेंने प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बसंत कुमार गोस्वामी की अदालत में याचिका दायर की है.

Also Read: रामधीर सिंह ने सजा के आदेश को दी चुनौती

झारखंड में सोमवार को 42 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं 63 स्वस्थ हुए मरीजों को छुट्टी दे दी गयी. नये मरीजों में देवघर से 11, सिमडेगा से सात, गिरिडीह से सात, पू सिंहभूम से छह, हजारीबाग से तीन, चतरा से दो, रांची से तीन और धनबाद, लोहरदगा व पलामू से एक-एक संक्रमित मिले हैं.

Also Read: 42 नये संक्रमित मिले, इनमें तीन रांची के

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें