झारखंड में शराब कारोबारी ने बकाया 1200 रुपये के लिए युवक को पेड़ से बांधा, मौत के बाद हुआ फरार
Jharkhand Crime News, कोडरमा न्यूज : झारखंड के कोडरमा जिले के तिलैया थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 28 मंडुआटांड़ में शुक्रवार को नरेश यादव की मौत हो गयी. नरेश को शराब विक्रेता (Liquor businessman) ने बकाया 1200 रुपये नहीं देने पर पेड़ में बांध दिया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Jharkhand Crime News, कोडरमा न्यूज : झारखंड के कोडरमा जिले के तिलैया थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 28 मंडुआटांड़ में शुक्रवार को नरेश यादव की मौत हो गयी. नरेश को शराब विक्रेता (Liquor businessman) ने बकाया 1200 रुपये नहीं देने पर पेड़ में बांध दिया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
आशंका है कि रस्सी से पेड़ में बांध दिये जाने से नरेश का दम घुट गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. हालांकि, पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पायेगा. घटना के संबंध में मृतक की बहन संगीता देवी ने बताया कि दिन के करीब 11 बजे उनके घर के सभी सदस्य खेत पर काम करने चले गये थे. इस दौरान उसका भाई नरेश यादव घर के समीप विनोद यादव के यहां शराब पीने के लिए चला गया. शराब पीने के बाद शराब विक्रेता द्वारा उसके भाई से बकाया 1200 रुपये की मांग की गयी. मृतक की बहन ने बताया कि बकाया रुपये नहीं देने पर शराब विक्रेता व अन्य ने उनके भाई को शराब बिक्री स्थल के समीप स्थित एक पेड़ में रस्सी से बांध दिया. इसके कुछ देर के बाद उसकी मौत हो गयी.
Also Read: झारखंड में अगले चार दिन कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, कब होगी भारी बारिश, इस तारीख से होगा मौसम साफ
नरेश की मौत के बाद शराब विक्रेता विनोद यादव फरार (absconding) हो गया. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी द्वारिका राम, एसआई ऋषिकेश कुमार व शशिकांत कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए कोडरमा सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की दो विवाहित बेटियां व एक 18 वर्ष का बेटा है. घटना के वक्त मृतक का बेटा घर से बाहर था, जिसे घटना की सूचना दे दी गयी है. थाना प्रभारी ने बताया कि शराब का बकाया पैसा नहीं दिये जाने पर पेड़ में बांधने व इसके बाद मौत होने की बात सामने आयी है. जांच की जा रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी.
Posted By : Guru Swarup Mishra