Jharkhand News: झारखंड में प्रेमी युगल ने जंगल में लिए सात फेरे, विवाह के साक्षी बने नक्सली, ऐसे हुई शादी
Jharkhand News: झारखंड के लातेहार सदर थाना क्षेत्र की पेशरार पंचायत के बतातकला गांव के शिव मंदिर में रविवार की देर शाम उग्रवादी संगठन जेजेएमपी ने एक प्रेमी जोड़े की शादी करायी. इनकी शादी हिंदू रीति रिवाज से करायी गयी. प्रेमी युगल अलग-अलग जाति के थे. इस कारण दोनों के परिवार इस शादी के खिलाफ थे.
Jharkhand News: झारखंड के लातेहार में नक्सली संगठन जेजेएमपी ने प्रेमी युगल की शादी करायी है. अलग-अलग जाति का होने के कारण परिवार शादी को राजी नहीं था. ऐसे में इन्होंने नक्सली संगठन से शादी कराने का आग्रह किया. इसके बाद पूरे रीति-रिवाज से बतातकला के जंगल में रात में इनकी शादी करायी गयी. इस दौरान पुरोहित ने ग्रामीणों की मौजूदगी में विवाह कराया. शादी के मौके पर आई ग्रामीण महिलाओं ने शादी की सभी रस्में निभाईं. जेजेएमपी के सब जोनल कमांडर मिथुन लोहरा व एरिया कमांडर शिवा के अलावा ग्रामीण शादी के गवाह बने.
शादी के खिलाफ था दोनों का परिवार
लातेहार सदर थाना क्षेत्र की पेशरार पंचायत के बतातकला गांव के शिव मंदिर में रविवार की देर शाम उग्रवादी संगठन जेजेएमपी ने एक प्रेमी जोड़े की शादी करायी. शादी हिंदू रीति रिवाज से करायी गयी. बताया जा रहा है कि युवक आकाश लोहरा (पिता-कर्म लोहरा, मनिका लाली) का प्रेम प्रसंग पिछले डेढ़ साल से सदर थाना क्षेत्र के पोचरा पंचायत के हुटार गांव निवासी सुकांति कुमारी (पिता स्व मुनेश्वर उरांव) के साथ चल रहा था. प्रेमी युगल अलग-अलग जाति के थे. इस कारण दोनों के परिवार इस शादी के खिलाफ थे.
Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE: रांची में हुए डबल मर्डर का आरोपी अरेस्ट, प्रेम प्रसंग में हुई थी हत्या
रीति रिवाज के साथ नक्सलियों ने करायी शादी
प्रेमी युगल ने इस बात की जानकारी उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के उग्रवादियों को दी. इसके बाद नक्सली संगठन जेजेएमपी ने दोनों की शादी कराने की योजना बनायी. शादी के मौके पर आए ग्रामीण महिलाओं ने शादी की सभी रस्मों को पूरे रीति रिवाज के साथ पूरा किया. महिलाओं ने इस मौके पर शादी के कई गीत भी गाये. इस मौके पर जेजेएमपी के सब जोनल कमांडर मिथुन लोहरा व एरिया कमांडर शिवा के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
रिपोर्ट : चंद्रप्रकाश सिंह, लातेहार