12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड की लवली चौबे और रूपा रानी तिर्की के शानदार प्रदर्शन से भारत ने एशियन लॉन बॉल चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

Asian Lawn Ball Championship: भारतीय महिला टीम ने एशियन लॉन बॉल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत लिया है. भारत ने मजबूत मलेशिया को 17-16 से हराकर गोल्ड जीता. झारखंड की दो महिला खिलाड़ियों रूपा रानी तिर्की और लवली चौबे ने इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर देश का मान बढ़ाया है.

कॉमन वेल्थ मेडलिस्ट झारखंड की बेटी रूपा रानी तिर्की और लवली चौबे के शानदार खेल की बदौलत एशियाई लॉन बॉल चैंपियनशिप में भारत को स्वर्ण पदक दिलाया है. 21 से 26 फरवरी तक मलेशिया में आयोजित हो रही 14वीं एशियाई लॉनबॉल चैंपियनशिप में भारतीय टीम ने प्रारंभिक राउंड में मलेशिया से हार के बाबजूद पुनः शानदार खेल का प्रर्दशन करते हुए जीत दर्ज की. भारतीय टीम ने हार का बदला लेते हुए फाइनल में मलेशिया को 17-16 से हराया.

झारखंड की बेटियों ने बढ़ाया देश का मान

इस जीत के साथ ही भारतीय लॉन बॉल टीम ने गोल्ड मेडल पर कब्जा कर लिया है. इसके पूर्व भारतीय महिला फोर्स टीम ने सेमीफाइनल में हॉन्ग कॉन्ग को 14-11 से पराजित किया था. भारतीय टीम में कॉमन वेल्थ मेडलिस्ट झारखंड की बेटी रूपा रानी तिर्की (डीएसओ, रामगढ़), लवली चौबे (झारखंड पुलिस), दिल्ली की पिंकी कुमारी और असम की नैनमोनी सकिया ने बार फिर भारत को गौरवान्वित किया है.

Also Read: सचिन तेंदुलकर ने झारखंड की बेटियों लवली चौबे और रूपा रानी तिर्की पर लिखा बड़ा पोस्ट, आप भी देखें
खेल प्रेमियों ने दी बधाई

भारतीय टीम की इस उपलब्धि पर झारखंड के खेल सचिव मनोज कुमार, खेल निदेशक डॉ सरोजिनी लकड़ा, झारखंड ओलंपिक संघ के अध्यक्ष आरके आनंद, रूपा रानी तिर्की और लवली चौबे के प्रशिक्षक सह झारखंड ओलंपिक संघ के महासचिव डॉ मधुकांत पाठक, आशीष झा, रितेश झा, शिवेंदु दुबे, आलोक मिश्रा, रोहित सिंह, शाशांक भूषण सिंह, सी डी सिंह समेत राज्य के खेल प्रेमियों ने बधाई दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें