Jharkhand News: पश्चिमी सिंहभूम में नक्सलियों का उत्पात, गोइलकेरा में मोबाइल टावर उड़ाया

मोबाइल टावर 5-6 माह पहले ही ग्रामीणों को संचार सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लगाया गया था. लेकिन अभी तक संचार सुविधा शुरू नहीं हो सकी थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2023 12:51 PM

नक्सलियों के भाकपा माओवादी संगठनों ने प सिंहभूम क्षेत्र में मोबाइल टावर उड़ा दिया. ये घटना 16 मई की शाम गोईलकेरा के कोल्हान रिजर्व वन क्षेत्र अन्तर्गत पाटुंग गांव का है. स्थानीय लोगों ने बताया कि दर्जनों हथियारबंद नक्सली गांव पहुंचकर सबसे पहले ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर ले गये इसके बाद पाटुंग स्कूल के समीप स्थित एक मोबाइल टावर को उड़ा दिया. हालांकि, ग्रामीणों की मानें तो मोबाइल टावर को अधिक नुकसान नहीं पहुंचा है.

लेकिन उसके डीजी सेट व अन्य उपकरण पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये हैं. यह टावर 5-6 माह पहले ही ग्रामीणों को संचार सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लगाया गया था. लेकिन अभी तक संचार सुविधा शुरू नहीं हो सकी थी. लगातार न्यूज के जिला ब्यूरो प्रभारी से बात करते हुए पुलिस अधीक्षक ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही चीजें स्पष्ट हो पाएगी.

इसके बाद पुलिस की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की. गौरतलब है कि नक्सलियों ने 15 मई को झारखंड समेत 5 राज्यों में बंद का ऐलान किया था. झारखंड बंद के दूसरे दिन इस घटना को अंजाम दिया गया. आपको बता कि पाटुंग और बोरोई गांव पूरी तरह नक्सल प्रभावित है. इस क्षेत्र के जंगल में पूर्व में कई बार पुलिस व नक्सलियों की मुठभेड़ हो चुकी है. भाकपा माओवादी के पोलित ब्यूरो सदस्य प्रशांत बोस उर्फ किसन दा, मिसिर बेसरा, विवेक दा समेत कई बड़े माओवादी नेता इसी जंगलों में पहले शरण लेते रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version