पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो थाना अंतर्गत स्थित नक्सल प्रभावित रेंगडा गांव के परमसाई टोला में नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के आरोप में गांव के डाकुआ सुपाय मुटकान (52) की गला रेतकर हत्या कर दी. साथ ही, डाकुआ के बड़े भाई जमदार मुटकान उर्फ डेवा मुटकान (60) को लाठी से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एसपी आशुतोष शेखर ने घटना की पुष्टि की है. सुपाय मुटकान के तीन पुत्र और दो पुत्रियां हैं.
सोमवार रात करीब 10 बजे हथियारों से लैस दर्जनभर नक्सली सुपाय मुटकान के घर के पास पहुंचे. आवाज देकर दरवाजा खुलवाया और घर में घुस गये. पहले बड़े भाई जमदार मुटकान की लाठी-डंडे से जमकर पिटाई की. इसके बाद सुपाय को घर से बाहर कुछ दूर कटहल पेड़ के नीचे ले गये. वहां हाथ-पांव बांधकर लाठी- डंडे से पिटाई की. इसके बाद गला रेतकर उसकी हत्या कर दी.
सुपाय मुटकान के पुत्र बागुन मुटकान ने बताया कि पिताजी को नक्सली कटहल पेड़ के नीचे ले गये. वहां हाथ- पैर बांधकर जमकर उनकी पिटाई की गयी. इस दौरान वे गुहार लगाते रहे, लेकिन नक्सलियों को दया नहीं आयी और मार डाला. इसके बाद हमलोग डर कर घर छोड़ कर भाग गये. सुबह 6 बजे घर लौटे तो देखा कि पिता का शव पेड़ के नीचे पड़ा था. बड़े पिता आंगन में घायल पड़े थे.
परिजनों ने मंगलवार सुबह गांव में स्थित सीआरपीएफ कैंप में घटना की सूचना दी. यहां से टोंटो थाना को सूचना दी गयी. सीआरपीएफ के जवान मृतक सुपाय के शव को कैंप ले गये. वहीं, जमदार मुटकान ने बताया कि जब नक्सली उसकी पिटाई कर रहे थे, तो उन्होंने इसका कारण जानना चाहा, लेकिन कारण नहीं बताया. नक्सलियों ने सिर्फ इतना ही कहा कि तुमलोगों ने गलती की है, इसलिए पिटाई की जा रही है.
पुलिस मुखबिरी के आरोप में रविवार की रात गोइलकेरा के कदमडीहा निवासी रांदो सुरीन के नक्सलियों ने हत्या कर दी थी. वहीं सोमवार की रात टोंटो थाना क्षेत्र के रेंगड़ा गांव निवासी सुपाय मुटकान की गला रेत कर नक्सलियों ने हत्या कर दी.