19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के आरोप में एक का गला रेता तो दूसरे को पीट-पीट कर किया अधमरा

सोमवार रात करीब 10 बजे हथियारों से लैस दर्जनभर नक्सली सुपाय मुटकान के घर के पास पहुंचे. आवाज देकर दरवाजा खुलवाया और घर में घुस गये. पहले बड़े भाई जमदार मुटकान की लाठी-डंडे से जमकर पिटाई की.

पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो थाना अंतर्गत स्थित नक्सल प्रभावित रेंगडा गांव के परमसाई टोला में नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के आरोप में गांव के डाकुआ सुपाय मुटकान (52) की गला रेतकर हत्या कर दी. साथ ही, डाकुआ के बड़े भाई जमदार मुटकान उर्फ डेवा मुटकान (60) को लाठी से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एसपी आशुतोष शेखर ने घटना की पुष्टि की है. सुपाय मुटकान के तीन पुत्र और दो पुत्रियां हैं.

पेड़ के नीचे हाथ-पैर बांध कर की पिटाई :

सोमवार रात करीब 10 बजे हथियारों से लैस दर्जनभर नक्सली सुपाय मुटकान के घर के पास पहुंचे. आवाज देकर दरवाजा खुलवाया और घर में घुस गये. पहले बड़े भाई जमदार मुटकान की लाठी-डंडे से जमकर पिटाई की. इसके बाद सुपाय को घर से बाहर कुछ दूर कटहल पेड़ के नीचे ले गये. वहां हाथ-पांव बांधकर लाठी- डंडे से पिटाई की. इसके बाद गला रेतकर उसकी हत्या कर दी.

डर कर घर से भाग गये : बागुन

सुपाय मुटकान के पुत्र बागुन मुटकान ने बताया कि पिताजी को नक्सली कटहल पेड़ के नीचे ले गये. वहां हाथ- पैर बांधकर जमकर उनकी पिटाई की गयी. इस दौरान वे गुहार लगाते रहे, लेकिन नक्सलियों को दया नहीं आयी और मार डाला. इसके बाद हमलोग डर कर घर छोड़ कर भाग गये. सुबह 6 बजे घर लौटे तो देखा कि पिता का शव पेड़ के नीचे पड़ा था. बड़े पिता आंगन में घायल पड़े थे.

नक्सलियों ने कहा, गलती की है इसलिए पिटाई कर रहे :

परिजनों ने मंगलवार सुबह गांव में स्थित सीआरपीएफ कैंप में घटना की सूचना दी. यहां से टोंटो थाना को सूचना दी गयी. सीआरपीएफ के जवान मृतक सुपाय के शव को कैंप ले गये. वहीं, जमदार मुटकान ने बताया कि जब नक्सली उसकी पिटाई कर रहे थे, तो उन्होंने इसका कारण जानना चाहा, लेकिन कारण नहीं बताया. नक्सलियों ने सिर्फ इतना ही कहा कि तुमलोगों ने गलती की है, इसलिए पिटाई की जा रही है.

मुखबिरी के आरोप में तीन दिनों में दो की गला रेत कर हत्या

पुलिस मुखबिरी के आरोप में रविवार की रात गोइलकेरा के कदमडीहा निवासी रांदो सुरीन के नक्सलियों ने हत्या कर दी थी. वहीं सोमवार की रात टोंटो थाना क्षेत्र के रेंगड़ा गांव निवासी सुपाय मुटकान की गला रेत कर नक्सलियों ने हत्या कर दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें