हजारीबाग में माओवादियों ने चार वाहनों को किया आग के हवाले, पर्चा भी छोड़ा

झारखंड के हजारीबाग में माओवादियों का दुस्साहस देखने को मिला है. दरअसल, चार वाहन को माओवादियों ने जला दिया है. इसके साथ ही पर्चा भी छोड़ा गया है. फिलहाल, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

By Nutan kumari | October 12, 2023 9:43 AM

हजारीबाग, उमाकांत शर्मा : हजारीबाग जिले के कटकमसांडी थाना क्षेत्र के शाहपुर हेसा कुंदर गांव के पास गुरुवार की सुबह करीब 3:00 बजे चार वाहन को जला दिया गया है. इसमें दो हाइवा, एक पेलोडेर और पिकअप वाहन शामिल है. घटनास्थल पर उग्रवादियों ने पर्चा भी छोड़ा है. वाहन जलाने की जिम्मेदारी माओवादी संगठन के लोगों ने लिया है. सभी जला हुआ वाहन रेलवे कंपनी का बताया जा रहा है. कठौतिया टोरी चंदवा रेल लाइन निर्माण में वाहन से काम लिया जाता था. स्थानीय लोगों ने कहा कि लेवी की लेनदेन में घटना का अंजाम दिया गया है.

इस बाबत कटकमसांडी थाना प्रभारी प्रशांत कुमार मिश्रा ने बताया कि चार वाहन जले हैं. घटनास्थल पर माओवादियों द्वारा पर्चा छोड़ा गया है .मामले की गहन जांच पड़ताल चल रही है. दोषी लोगों पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी. पुलिस पूरी घटना कम की जांच कर रही थी.

Also Read: चतरा पुलिस रात में गश्ती के बजाय ट्रकों से करती है अवैध वसूली, एसपी ने जांच करने का दिया आदेश

Next Article

Exit mobile version