मैट्रिक व इंटर की परीक्षा छह फरवरी से शुरू होगी. इसकी तैयारी में जिला शिक्षा विभाग लग गया है. मैट्रिक की परीक्षा के लिए 99 और इंटर के लिए 92 सेंटर बनाये गये हैं. इन सेंटरों पर दोनों पाली में परीक्षा होगी. पहली पाली में मैट्रिक, तो दूसरी पाली में इंटर की परीक्षा होगी. जिला शिक्षा विभाग की टीम सभी सेंटर पर व्यवस्था का जायजा ले रही है. सभी सेंटर के सीसीटीवी कैमरा दुरूस्त करने, बेंच डेस्क, पानी की पर्याप्त व्यवस्था समेत अन्य बिंदुओं को दुरूस्त रखने का निर्देश दिया गया है.
मैट्रिक में 29531 परीक्षार्थी होंगे शामिल
जिले में मैट्रिक की परीक्षा में 29531 परीक्षार्थी शामिल होंगे. वहीं इंटर में 26143 परीक्षार्थी शामिल होंगे. यह रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा जिला शिक्षा विभाग का है. इसके अलावा भी कॉलेज व अन्य जगहों से होने वाले रजिस्ट्रेशन भी शामिल है. इंटर की बात करें तो साइंस में 4557 परीक्षार्थी, कॉमर्स में 3548 और आर्टस में 18038 परीक्षार्थियों का रजिस्ट्रेशन हुआ है.
छह फरवरी से होनी है परीक्षा
जिले में छह फरवरी से परीक्षा शुरू होनी है. मैट्रिक की परीक्षा प्रथम पाली 9.45 बजे से 1.05 बजे तक चलेगी. वहीं दूसरी पाली में इंटर की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5.20 बजे तक चलेगी.