Jharkhand Weather Forecast LIVE: राज्य के इन जिलों में आज बारिश के आसार, खराब मौसम को लेकर अलर्ट

Jharkhand Weather Forecast Live Updates: झारखंड समेत देश के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज बदला है. मौसमी गतिविधियों के कारण झारखंड के साथ-साथ कई राज्यों में जोरदार बारिश हुई. झारखंड में आज भी बारिश के आसार हैं. झारखंड के मौसम की खबरों और अपडेट के लिए बने रहिए prabhatkhabar.com के Live सेक्शन में. झारखंड के सभी जिलों की मौसम से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2023 6:25 PM

मुख्य बातें

Jharkhand Weather Forecast Live Updates: झारखंड समेत देश के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज बदला है. मौसमी गतिविधियों के कारण झारखंड के साथ-साथ कई राज्यों में जोरदार बारिश हुई. झारखंड में आज भी बारिश के आसार हैं. झारखंड के मौसम की खबरों और अपडेट के लिए बने रहिए prabhatkhabar.com के Live सेक्शन में. झारखंड के सभी जिलों की मौसम से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले…

लाइव अपडेट

राज्य के इन जिलों में आज बारिश के आसार, खराब मौसम को लेकर अलर्ट

मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक पाकुड़, साहिबगंज, बोकारो, धनबाद, दुमका, गोड्डा और जामताड़ा जिले के कुछ हिस्सों में भी आज बारिश होगी. इस दौरान गर्जन और वज्रपात होने की भी संभावना है. साथ ही जिलों के कुछ भागों में तेज हवा भी देखे जा सकते हैं. खराब मौसम को लेकर विभाग ने इन इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया है.

रांची समेत इन जिलों में अगले 1-3 घंटे में बारिश के आसार, वज्रपात की भी आशंका

पाकुड़, साहिबगंज, रामगढ़, बोकारो, गिरिडीह, हजारीबाग और रांची के कुछ भागों में 1-3 घंटे में गर्जन के साथ हल्के दर्जे की बारिश होगी. इस दैरान वज्रपात की भी आशंका है. वज्रपात के लेकर इलाके में येलो अलर्ट जारी कर लोगों से सुरक्षित स्थान में शरण लेने की अपील की गई है.

डालटनगंज का पारा आज सबसे ज्यादा, जानें राज्य के विभिन्न जिलों का तापमान

जमशेदपुर में हो सकती है ओलावृष्टि

मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि 27-28 अप्रैल को राज्य के कई जिलों में ओलावृष्टि हो सकती है. इसे लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. मौसम केंद्र ने इसके लिए राज्य सरकार को तैयारी करने का आग्रह किया है. मौसम केंद्र के अनुसार, 27 और 28 अप्रैल को गढ़वा, पलामू, लातेहार, लोहरदगा जिले को छोड़ अन्य जिलों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि हो सकती है. गर्जन के साथ बारिश भी हो सकती है.

झारखंड के कई इलाकों में बारिश की संभावना

झारखंड में बारिश को लेकर मौसम विभाग की ओर से 26 और 27 अप्रैल को लेकर विभिन्न जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है. वैज्ञानिकों की मानें तो बुधवार को भी कई स्थानों पर तेज हवा के साथ बारिश की संभावना है

Next Article

Exit mobile version