गिरिडीह जिले में सावन की पहली सोमवारी के मौके पर सदर प्रखंड के उदनाबाद में स्थित बाबा दु:खहरण नाथ धाम मंदिर में बाबा भोलेनाथ पर जलार्पण के लिए अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.
उत्तरवाहिनी नदी से जल उठा कर श्रद्धालु कतारबद्ध होकर बाबा भोलेनाथ के जयकारे लगाते हुए दु:खहरणनाथ धाम मंदिर पहुंचे और बाबा भोलेनाथ पर जलार्पण किया.
इस दौरान पूरे इलाका का माहौल भक्तिमय हो उठा. मंदिर के पुजारी ने बताया कि बाबा दु:खहरणनाथ धाम मंदिर की आस्था अलौकिक है.
उन्होंने कहा कि इस मंदिर में श्रद्धा भाव से पूजा करने के बाद श्रद्धालुओं के मन की हर कामना दु:खहरणनाथ बाबा पूर्ण करते हैं.
पुजारी ने यह भी बताया कि सावन की पहली सोमवारी के मौके पर यहां हजारों श्रद्धालु भगवान भोलेशंकर को जलार्पण के लिए पहुंचते हैं और पूजा-अर्चना करते हैं.
इधर, पहली सोमवारी पर उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए मुफस्सिल थाना पुलिस की टीम मौके पर मौजूद रही. श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.