Jharkhand News, Dhanbad News धनबाद : झारखंड खनिज विकास प्राधिकार (जमाडा) में नियुक्ति में बड़ी गड़बड़ी का खुलासा हुआ है. नियुक्ति की उम्र 18 वर्ष है. 15 से 16 साल की उम्र के 43 कर्मचारियों की बहाली कर ली गयी. पिछले दिनों स्थापना की हुई बैठक में यह मामला सामने आया. सभी 43 कर्मचारियों की सेवा बर्खास्त होगी.
42 साल से अधिक दिनों तक काम करनेवाले कर्मचारियों का पावना से वेतन की राशि वसूली जायेगी. एमडी के आदेश पर सभी 43 कर्मचारियों की नियुक्ति से लेकर उम्र व सेवानिवृत्त की पूरी कुंडली तैयार की गयी है. ये सभी 1976 से 1984 के बीच बहाल हुए हैं. इनके वेतन से राशि वसूलने प्रक्रिया शुरू होगी. इसके बाद जो कर्मचारी सेवानिवृत्त हो चुके हैं. उन्हें भी शॉट लिस्ट किया जायेगा. अगर वे लोग भी 42 साल से अधिक वेतन लिये हैं, तो उनके पावना से वेतन काटा जायेगा.
अमिय कुमार दुबे कर्मचारियों के नेता है. सहायक पद पर अमिय की नियुक्ति छह दिसंबर 1980 को हुई थी. उस समय उनकी जन्म तिथि एक जुलाई 1965 थी. जब उनकी बहाली हुई, उस समय अमिय दुबे की उम्र 15 साल, 11 माह, दो दिन थी. नियुक्ति की न्यूनतम उम्र 18 साल से दो साल पहले उन्हें नौकरी मिली. स्थापना के नियमों के मुताबिक 42 साल सेवा ली जा सकती है. नियमत: उन्हें अगले साल सेवानिवृत्त होना चाहिए. लेकिन उनकी सेवानिवृत्ति की तिथि 31 जनवरी 2023 है.
स्थापना के प्रावधान के अनुसार नियुक्ति की न्यूनतम उम्र 18 साल है. सेवानिवृत्ति की उम्र सीमा 60 साल निर्धारित है. अधिकतम 42 साल तक ही सेवा दे सकते हैं. जमाडा में 43 ऐसे कर्मचारी का मामला सामने आया है, जिनकी नियुक्ति 18 साल से कम उम्र में की गयी है. जिनका 42 साल सेवा हो चुका है. उनको बर्खास्त किया जायेगा. अगर 42 साल से अधिक दिनों तक सेवा दी है. उनका पावना से वेतन की राशि काटी जायेगी. इसके बाद सेवानिवृत्त कर्मचारियों काे भी शॉट लिस्ट किया जायेगा.
सत्येंद्र कुमार, एमडी, जमाडा
Posted by : Sameer Oraon