कतरास में मंत्री आलमगीर आलम का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बचे, ASI, हवलदार घायल

हादसे में दोनें वाहन क्षतिग्रस्त हो गये. टक्कर में मंत्री को आंशिक चोट आयी है, जबकि एक एएसआइ व एक हवलदार कतरास के निजी अस्पताल में भर्ती हैं. एक अन्य सिपाही को भी चोट लगी है. घायलों में एएसआइ मनोज कुमार, हवलदार निर्मल लकड़ा निचितपुर अस्पताल में भर्ती हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 21, 2023 9:51 AM
an image

Jharkhand News: सूबे के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम का वाहन गुरुवार की रात कतरास थाना क्षेत्र में फोरलेन सड़क पर गोशाला पुल के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. घटना में मंत्री बाल-बाल बचे. हादसा रात 7.30 बजे का है. मंत्री के काफिले में शामिल हवलदार निर्मल लकड़ा ने बताया कि उनकी एस्कॉर्ट कर रही गाड़ी मंत्री के वाहन के पीछे चल रही थी. इसी बीच गोशाला पुल पर पानी जमा होने के कारण मंत्री की गाड़ी के चालक ने रफ्तार कम की, इसी क्रम में उनकी गाड़ी से टक्कर हो गयी.

हादसे में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त

हादसे में दोनें वाहन क्षतिग्रस्त हो गये. टक्कर में मंत्री को आंशिक चोट आयी है, जबकि एक एएसआइ व एक हवलदार कतरास के निजी अस्पताल में भर्ती हैं. एक अन्य सिपाही को भी चोट लगी है. घायलों में एएसआइ मनोज कुमार, हवलदार निर्मल लकड़ा निचितपुर अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि सिपाही संजय मुर्मू को हल्की चोट लगी है. घटना के बाद मंत्री आलमगीर आलम कुछ देर के लिए सोनारडीह ओपी आये, जहां मामले की पूरी जानकारी लेने के बाद वह रांची रवाना हो गये. मंत्री का क्षतिग्रस्त वाहन थाना लाया गया है. घटना में घायल पुलिसकर्मी धनबाद पुलिस लाइन से हैं.

कतरास में मंत्री आलमगीर

सूचना पाकर पहुंची कतरास पुलिस ने घायलों को निचितपुर अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जाता है कि मंत्री के वाहन को जामताड़ा जिला बॉर्डर से रिसीव कर बोकारो जिला बॉर्डर के महुदा स्थित तेलमच्चो क्षेत्र में छोड़ना था. घटना की जानकारी मिलने पर बाघमारा सीओ केके सिंह निचितपुर अस्पताल पहुंचे और घायल पुलिसकर्मियों का हाल-चाल लिया. श्री सिंह ने बताया कि मंत्री का वाहन धनबाद पुलिस लाइन का वाहन एस्कॉर्ट कर ले जा रहा था. इसी दौरान एस्कॉर्ट वाहन और मंत्री के वाहन आपस में टकरा गये.

Also Read: धनबाद : जात-जमात के चक्कर में नहीं मिल रहा मकान, आश्रयगृह में रहकर पढ़ने को मजबूर हैं पारा मेडिकल छात्र

Exit mobile version