जितनी कोशिश कर लीजिए, मेरा बाल भी बांका नहीं होगा, वायरल वीडियो मामले पर बोले मंत्री बन्ना गुप्ता

वायरल वीडियो मामले में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बुधवार को प्रेस वार्ता आयोजित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, 'मैं कहना चाहता हूं कि आप जितनी कोशिश कर सकते है कर लीजिए, लेकिन मेरा बाल भी बांका नहीं कर सकता है.' उन्होंने कहा कि जितनी भी साजिश कर लो, एक न एक दिन सब कुछ बेनकाब होगा.

By Aditya kumar | April 26, 2023 7:12 PM

Banna Gupta Viral Video : वायरल वीडियो मामले में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बुधवार को प्रेस वार्ता आयोजित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, ‘कुछ दिनों से लगातार मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. एक वीडियो वायरल किया जा रहा है और कहा जा रहा है कि वीडियो तीन मिनट का भी है. ऐसे में मैं कहना चाहता हूं कि आप तीन घंटे का भी वीडियो वायरल कर दीजिए. जितनी कोशिश कर सकते है कर लीजिए, लेकिन मेरा कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता है.’ साथ ही उन्होंने कहा कि जितनी भी साजिश कर लो, एक न एक दिन सब कुछ बेनकाब होगा.

विधायक सरयू राय पर जमकर साधा निशाना

मंत्री बन्ना गुप्ता ने जमशेदपुर पूर्वी से विधायक सरयू राय पर निशाना साधते हुए कहा कि वो चुनाव पूर्वी से लड़े थे और जब हम दोनों जीतकर आए तो मैंने उनका पैर छूकर आशीर्वाद लिया फिर भी उन्हें मुझसे क्यों दिक्कत है मेरे साथ ऐसा बर्ताव क्यों है. साथ ही कुछ दिनों पहले रांची से विधायक सीपी सिंह के मामले को भी उठाते हुए उन्होंने कहा है कि यहां दोहरा बर्ताव किया जा रहा है. उन्होंने कहा, ‘सीपी सिंह का हनी ट्रैप, बन्ना गुप्ता का फनी ट्रैप, ऐसा विचार क्यों रखा जा रहा है.’

‘पीठ में छुरा घोपने का काम मत करिए’

वीडियो के सत्यता पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि यह वीडियो पूरी तरह एडिट किया हुआ है. वो उस महिला को जानते तक नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि इसकी फोरेंसिक जांच होनी चाहिए ताकि सब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए. उन्होंने कहा कि वीडियो को इस तरह बनाया गया है कि मुझे बदनाम किया जा सके. साथ ही उन्होंने कहा कि पीठ में छुरा घोपने का काम मत करिए, मर्द बनकर आइए और सामने से लड़िए.

‘हम दो घंटे में मोबाइल दे देंगे और दो दिन में डीएनए टेस्ट करा लेंगे’

उन्होंने कहा कि इस जांच में मैं पुलिस का हर सांभा सहयोग करने की कोशिश करूंगा. मुझे जैसे ही कहा जाएगा मैं आधे घंटे के भीतर अपना फोन देने के लिए तैयार हूं. साथ ही जिस महिला और बच्चे के साथ उनका नाम जोड़ा जा रहा है, उसपर उन्होंने साफ तौर पर कहा कि डीएनए टेस्ट करवा लीजिए, मुझे कोई आपत्ति नहीं है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस से मेरी मांग है कि वो मेरा मोबाइल लें और फॉरेंसिक जांच करें.

Also Read: Banna Gupta Video: कांग्रेस-झामुमो नेताओं ने साधी चुप्पी, किसी ने काटा फोन तो कोई टिप्पणी करने से कर रहा मना
‘मैं आरोपी नहीं हूं, भुक्तभोगी हूं’

इस मामले पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं आरोपी नहीं हूं, भुक्तभोगी हूं. लेकिन मुझे परेशान करने वाले जान लें कि मैं सेल्फ मेड लीडर हूं, जनता का प्यार इन हथकंडों से कम नहीं होने वाला है. उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. इस वीडियो फर्जी है. कांग्रेस पार्टी का वफादार सिपाही हूं, पार्टी ने जो पूछा मैंने बता दिया है अब जो निर्देश देगी उसका मैं पालन करूंगा.

‘अपराध पर लगाम लगना चाहिए’

साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह के अपराध पर लगाम लगना चाहिए. साइबर क्राइम को प्रमुखता से राज्य से खत्म करने के लिए रणनीति बननी चाहिए ताकि हर आदमी टेक्नॉलजी के सामने खुद को ठगा महसूस ना करें और इसका दुरुपयोग ना हो.

Next Article

Exit mobile version