16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: मंत्री चंपई सोरेन कल धनबाद में कई योजनाओं का करेंगे शिलान्यास, पढ़ें धनबाद की प्रमुख खबरें

पढ़े धनबाद की प्रमुख खबरें : मुखिया ने निजी खर्च से करायी सुरुंगा तालाब की सफाई, टुंडी के नए सीओ ने लिया पदभार, मंत्री चंपई सोरेन 29 को टुंडी में योजनाओं का करेंगे शिलान्यास, झामुमो नेता के पिता का निधन..

मंत्री चंपई सोरेन 29 को टुंडी में योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

पूर्वी टुंडी. झारखंड के आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चंपई सोरेन 29 अक्टूबर को टुंडी प्रखंड कार्यालय परिसर में आगमन को लेकर शुक्रवार को निदेशक सह जिला कल्याण पदाधिकारी इंदु रानी के नेतृत्व में कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने मंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया. मौके पर डीटीओ राजेश कुमार, टुंडी बीडीओ शैलेश कुमार चौरसिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे. मंत्री चंपई सोरेन रविवार को टुंडी में कई विकास योजनाओं का शिलान्यास करेंगे.

Also Read: धनबाद : कसमार पुलिस ने 200 एकड़ भूमि को किया कब्जा मुक्त

मुखिया ने निजी खर्च से करायी सुरुंगा तालाब की सफाई

बलियापुर. सुरुंगा पंचायत के मुखिया विजय कालिंदी व सतीश महतो ने निजी खर्च से सुरुंगा बड़ा तालाब की सफाई शुक्रवार से शुरू करायी. सफाई कार्य में 20 मजदूर लगे हैं. मुखिया ने कहा कि बड़ा तालाब में जलकुंभियों से भर गया है. इससे ग्रामीणों को नहाने-धोने में दिक्कत हो रही थी. 10 दिनों में पूरे तालाब की सफाई करायी जायेगी. मौके पर चंडीचरण देव, समरेश देव, प्रेम बाउरी, विकास महतो, महावीर कुंभकार, अशोक बाउरी, रतन सिंह, रजनीकांत, विजय रवानी, संजीव सिंह, गोपाल बाउरी, रामानंद सिंह आदि थे.

 ब्लॉक दो प्रबंधन ने मुहानों को किया बंद

बाघमारा. ब्लॉक दो प्रबंधन ने शुक्रवार को सीआइएसएफ क्यूआरटी एवं बाघमारा पुलिस की मौजूदगी में कोयला चोरी रोकने को लेकर अभियान चलाया. अंबे माइनिंग आउटसोर्सिंग फेस पर पडुवाभीठा बस्ती के पास अवैध खदानों की भराई करने के साथ ट्रेंच कटिंग कराकर अवैध रास्ते को बंद कराया. सिक्युरिटी नोडल इंचार्ज राजीव रंजन ने बताया कि आउटसोर्सिंग फेस के अगल- बगल में कई अवैध रास्ता कोयला चोर द्वारा बनाया गया है, जिसे बंद कर दिया गया है. साथ ही, माइंस के बगल में ट्रेंच कटिंग भी की जा रही है, ताकि कोई भी असामाजिक तत्व माइंस में प्रवेश न कर सके. मौके पर सीआइएसएफ इंस्पेक्टर राजीव कुमार, सअनि मंदीप सिंह, सुनील कुमार रवानी आदि थे.

टुंडी के नवपदस्थापित सीओ ने लिया पदभार

पूर्वी टुंडी. टुंडी के नये अंचलाधिकारी रवि कुमार ने शुक्रवार को यहां पदभार ग्रहण किया. पूर्वी टुंडी के सीओ देवराज गुप्ता ने रवि कुमार का स्वागत किया और उन्हें पदभार सौंपा. मौके पर अंचल कार्यालय के कर्मी मौजूद थे. विदित हो कि टुंडी के पूर्व सीओ एजाज अंसारी के तबादले के बाद टुंडी सीओ का अतिरिक्त प्रभार पूर्वी टुंडी सीओ के पास था.

झामुमो नेता के पिता का निधन, शोक

बरवापूर्व. कालाडाबर पंचायत की मुखिया सावित्री टुडू के ससुर 70 वर्षीय लखीराम सोरेन का निधन गुरुवार की रात हृदय गति रुक जाने से हो गया. वह इसीएल से सेवानिवृत्त थे. कई महीनों से बीमार चल रहे थे. शुक्रवार को मृतक के पुत्र झामुमो नेता प्राण चंद सोरेन व जयपति सोरेन ने पिता का अंतिम संस्कार किया. इस अवसर पर झामुमो जिलाध्यक्ष लखी सोरेन, जिला सचिव मन्नू आलम, पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश टुडू, अरुणव सरकार, बीस सूत्री प्रखंड उपाध्यक्ष पारस हांसदा ,पूर्व मुखिया बबलू मंडल, मुखिया शांतिराम रजवार आदि लोगों ने पहुंचकर सांत्वना दी और शोक जताया.

Also Read: धनबाद : सड़क दुर्घटनाओं में कमी के लिए बनेगा एक्शन प्लान, जानें सड़क सुरक्षा की बैठक में क्या हुआ फैसला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें