Jharkhand: सरकारी स्कूलों की कुव्यवस्था ने अभिभावक क्षुब्ध, किया आंदोलन
गिरिडीह जिले गावां और देवरी प्रखंड के सरकारी स्कूलों में व्याप्त कुव्यवस्था के खिलाफ अभिभावकों ने नाराजगी जताते हुए आंदोलन किया. अभिभावकों की ओर से स्कूलों में मध्याहन भोजन संचालन और पढ़ाई में बरती जा रही कोताही को लेकर प्रदर्शन किया गया. बड़ी संख्या में अभिभावक स्कूल पहुंच नाराजगी जाहिर की.
Giridih News: गिरिडीह जिले गावां और देवरी प्रखंड के सरकारी स्कूलों में व्याप्त कुव्यवस्था के खिलाफ अभिभावकों ने नाराजगी जताते हुए आंदोलन किया. अभिभावकों की ओर से स्कूलों में मध्याहन भोजन संचालन और पढ़ाई में बरती जा रही कोताही को लेकर प्रदर्शन किया गया. बड़ी संख्या में अभिभावक स्कूल पहुंच नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि स्कूल के प्राचार्य स्कूल से ज्यादा ध्यान मनरेगा की योजनाओं के क्रियान्वयन पर देते हैं. वहीं मध्याहन भोजन के मैन्यू का पालन भी नहीं किया जा रहा है.
प्रधानाध्यापक मनरेगा योजना के संचालन में रहते हैं व्यस्त
गावां प्रखंड स्थित पिहरा पश्चिमी पंचायत के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बाराडीह के संचालन में अनियमितता व लापरवाही का आरोप लगाकर अभिभावकों व ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का आरोप है कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह सचिव मनरेगा योजना के संचालन में व्यस्त रहते हैं. विद्यालय की शिक्षण व्यवस्था पर वे ध्यान नहीं दे पाते हैं. क्योंकि, उपस्थिति बनाने के बाद गायब हो जाते हैं. विद्यालय के दो कमरों का उपयोग पढ़ाई के लिए किया जाता है. लेकिन, शेष कमरों में वे अपने निजी सामानों को रखते हैं. विद्यालय में एमडीएम का संचालन नियमित रूप से नहीं किया जाता है. मध्याह्न भोजन में तय मेन्यू का भी पालन नहीं होता है. बच्चों के बीच अबतक छात्रवृति का भी वितरण नहीं हो पाया है. जबकि, आसपास के विद्यालयों में इसका वितरण हो चुका है. विद्यालय में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति काफी कम होती है. जबकि, रजिस्टर में अधिक बच्चों का नाम अंकित किया हुआ है. विद्यालय का शौचालय पूरी तरह धवस्त हो चुका है. बच्चों को शौच व टायलेट के लिए बाहर जाना पड़ता है. ग्रामीणों ने कहा कि बीइइओ को आवेदन देकर विद्यालय के निरीक्षण की मांग करते हुए स्थानीय शिक्षक को विद्यालय से हटाने की मांग की गयी है.
मनमाने ढंग से स्कूल संचालन और कुकिंग कॉस्ट राशि बांटने में अनियमितता का आरोप
देवरी प्रखंड की तिलकडीह पंचायत के चौकी स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय चौकी के संचालन में अनिमितता बरतने का आरोप ग्रामीणों व अविभावकों ने लगाया है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रधानाध्यापक व शिक्षक मनमाने तरीके से विद्यालय का संचालन कर रहे हैं. यहां सुबह नौ बजे कक्षा शुरू होने के बाद 12 से एक बजे के बीच छुट्टी दे दी जाती है. वहीं, लॉकडाउन अवधि के कुकिंग कॉस्ट वितरण में भी अनिमितता बरती गयी है. कक्षा एक से पांच तक के बच्चों को तीन-तीन सौ रुपये व कक्षा छह से आठ तक के बच्चों को पांच-पांच सौ रुपये दिये गये हैं. स्कूल में अब तक किताब व बैग वितरण नहीं किया गया है. ग्रामीणों ने मामले की जांच कर अपराह्न तीन बजे तक कक्षा संचालन सुनिश्चित कराने, किताब व बैग वितरण कराने तथा कुकिंग कॉस्ट की राशि आवंटन में अनुसार बंटवाने की मांग की. अभिभावकों के आरोप पर स्कूल के प्राचार्य दिगंबर पांडेय ने बताया परीक्षा की वजह से किताब व बैग का वितरित नहीं हो पाया है. गांव में पूजा रहने को लेकर मंगलवार जल्दी छुट्टी दी गयी. सोमवार से नियमित रूप से कक्षा संचालन होगा. इसके पूर्व बच्चों को बैग व किताब उपलब्ध करा दिये जायेंगे. उन्होंने बताया कि कुकिंग कॉस्ट की पूरी राशि बैंक से नहीं मिलने से बच्चों को कम राशि दी गयी है. बैंक से राशि निकासी कर बाकी राशि भी बच्चों के बीच बांट दी जायेगी.