16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : उत्कृष्ट विद्यालयों में नामांकन की पहली मेरिट लिस्ट कल होगी जारी

झारखंड उत्कृष्ट विद्यालयों में नामांकन के लिए पहली चयन सूची सात जून को जारी की जायेगी. गर्मी की छुट्टी खत्म होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी की गयी है. इस मेरिट लिस्ट के आधार पर 12 जून से एडमिशन शुरु हो जाएगा.

Jharkhand Utkrisht Vidyalaya: धनबाद जिले में चयनित तीन उत्कृष्ट विद्यालयों में नामांकन के लिए पहली चयन सूची सात जून को जारी की जायेगी. सलेक्शन टेस्ट की कॉपियों की जांच पूरी कर ली गयी है. अब मेरिट लिस्ट तैयार किया जा रहा है. लिस्ट तैयार होने के बाद उसे आज छह जून को ही फाइनल कर लिया जायेगा. गर्मी की छुट्टी खत्म होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी की गयी है. जिले को मिले 229 शिक्षकों में से जिला स्कूल व एसएसएलएनटी में विषयवार शिक्षकों की नियुक्ति कर दी गयी है. इस मेरिट लिस्ट के आधार पर 12 जून से एडमिशन शुरु हो जाएगा.

क्या है आवेदन की स्थिति

टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित एसएसएलएनटी राजकीय बालिका उच्च विद्यालय में छठी कक्षा से नौवीं तक में नामांकन की प्रक्रिया की जा रही है. हर कक्षा में 40-40 सीटों पर नामांकन के लिए आवेदन मांगा गया था. 160 सीटों के लिए 567 आवेदन प्राप्त हुए है. जिला स्कूल बाबूडीह में बाल वाटिका और पहली कक्षा में नामांकन की प्रक्रिया की गयी है. साथ ही जिन कक्षाओं में बच्चों की संख्या कम थी, उसके लिए भी आवेदन मांगा गया था.

छठी से 12वीं तक के विद्यार्थी बताएंगे अपनी आकांक्षाएं

धनबाद. व्हाट यंग पीपल वांट वन पॉइंट 8 अभियान के तहत अब कक्षा छठी से 12वीं तक में पढ़ने वाले विद्यार्थियों से उनकी आकांक्षाएं पूछी जायेगी. ताकि उसको ध्यान में रखते हुए आगे की योजना तैयार की जा सके. विद्यार्थियों की राय, प्राथमिकताएं, आवश्यकताएं, चिंता व आकांक्षाओं को एकत्रित किया जायेगा. इसके लिए जिला शिक्षा विभाग की ओर सभी प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक, वार्डन समेत अन्य को पत्र भेजा गया है. विद्यार्थी की उम्र, प्रखंड का नाम, जिला, स्वास्थ्य व कल्याण के लिए क्या चाहते है, इसकी जानकारी ली जायेगी.

Also Read: धनबाद में गर्मी ने ढाया सितम, SNMMCH में बढ़े मरीज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें