Loading election data...

भारी बारिश से कोयल नदी में बाढ़, झारखंड के गढ़वा-पलामू को जोड़ने वाले पुल के पिलर में आयी दरार, आवागमन पर रोक

Heavy Rain In Jharkhand, गढ़वा न्यूज (विनोद पाठक) : झारखंड के गढ़वा एवं पलामू जिले को जोड़ने वाला उंटारी रोड व मझिआंव के बीच बने कोयल नदी (Koel river) के पुल के पिलर में दरार आ गयी है. इसके बाद आवागमन पर रोक लगा दी गयी है. 15 करोड़ की लागत से ये पुल बनाया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2021 12:04 PM
an image

Heavy Rain In Jharkhand, गढ़वा न्यूज (विनोद पाठक) : झारखंड के गढ़वा एवं पलामू जिले को जोड़ने वाला उंटारी रोड व मझिआंव के बीच बने कोयल नदी (Koel river) के पुल के पिलर में दरार आ गयी है. इसके बाद आवागमन पर रोक लगा दी गयी है. 15 करोड़ की लागत से ये पुल बनाया गया है.

कोयल नदी (Koel River) का यह अतिमहत्वपूर्ण पुल है. इसका निर्माण पांच वर्ष पूर्व लगभग 15 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है. पुल के पिलर में दरार आ जाने की सूचना मिलते ही प्रशासन द्वारा पुल के पहले बैरिकेडिंग लगाकर इस पुल को बंद कर दिया गया है. पुल के बंद होने से अब बिहार एवं उत्तर प्रदेश जाने वाले लोगों को 50 किलोमीटर घुमकर गढ़वा से पड़वा मोड़ से होकर जाना पड़ेगा.

Also Read: भारी बारिश से गुमला में नदियां उफान पर, पर्यटन स्थल व नदियों के समीप जाने पर रोक, सतर्क रहने की अपील

इस संबंध में मझिआंव थाना प्रभारी कमलेश कुमार महतो ने बताया कि भारी बारिश (Heavy Rain In Jharkhand) के कारण कोयल नदी में अत्यधिक पानी का बहाव होने लगा. इससे कोयल नदी में निर्मित पुल के उपरी सतह से सटकर पानी का बहाव होने से पानी के तेज धार से पुल के पिलर में दरार आ गया है.

Also Read: दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया बच्चा पानी की तेज धार में बहा, बोकारो पहुंची NDRF की टीम तलाश में जुटी

सूचना के बाद इसका निरीक्षण डाल्टनगंज की टीम के द्वारा किया गया. निरीक्षण के पश्चात उक्त टीम द्वारा बताया गया कि मझिआंव थाना को उंटारी के पास पलामू थाना को जोड़ने वाली कोयल नदी के पुल में कुछ पिलर में दरार आ गया है. इस सूचना के बाद एहतियात बरतते हुए कोयल नदी (Koel River) पर स्थित पुल पर बैरिकेडिंग लगाकर आवागमन को रोक दिया गया है.

Also Read: झारखंड में भारी बारिश से टूटा पुल, कई घर हुए क्षतिग्रस्त, दामोदर-भैरवी का दिखा रौद्र रूप, देखिए PICS

Posted By : Guru Swarup Mishra

Exit mobile version