भारी वाहनों की ट्रेनिंग हुई आसान, अब नहीं जाना होगा बाहर, हजारीबाग में खुला झारखंड मोटर व्हीकल ट्रेनिंग स्कूल

भारी वाहन चलाने की ट्रेनिंग के दौरान प्रशिक्षणार्थी को 72 घंटे/30 दिन की कक्षा होगी. जिसमें सड़क सुरक्षा, सैद्धान्तिक, सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन धाराओं की जानकारी, साइन बोर्ड, भारी वाहन के पार्ट्स की जानकारी दी जायेगी. स्कूल में ही परीक्षा लेकर सफल चालकों को सर्टिफिकेट दिया जाएगा

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2021 4:50 PM

Jharkhand News, हजारीबाग न्यूज (शंकर प्रसाद) : झारखंड के हजारीबाग जिले में आज शुक्रवार को झारखंड मोटर व्हीकल ट्रेनिंग स्कूल का उद्घाटन किया गया. ये जिले के पहला ट्रेनिंग स्कूल है, जहां दूसरे राज्यों के लोगों को भी भारी वाहनों का प्रशिक्षण दिया जायेगा. अब भारी वाहन के चालकों को ड्राइविंग ट्रेनिंग के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा.

मुख्य अतिथि सदर विधायक मनीष जायसवाल, अति विशिष्ठ आरटीए छोटानागपुर रवि राज शर्मा, विशिष्ट अतिथि डीटीओ विजय कुमार ने शुक्रवार को झारखंड मोटर व्हीकल ट्रेनिंग स्कूल का उद्घाटन किया. यह हजारीबाग का पहला ट्रेनिंग स्कूल है. यहां झारखंड के अलावा अन्य राज्यों के लोगों को भारी वाहनों का प्रशिक्षण दिया जाएगा.

भारी वाहनों की ट्रेनिंग हुई आसान, अब नहीं जाना होगा बाहर, हजारीबाग में खुला झारखंड मोटर व्हीकल ट्रेनिंग स्कूल 2
Also Read: लोकसभा अध्यक्ष Om Birla से नयी दिल्ली में मिले रांची से BJP सांसद Sanjay Seth, रांची आने के लिए किया आमंत्रित

भारी वाहन चलाने की ट्रेनिंग के दौरान प्रशिक्षणार्थी को 72 घंटे/30 दिन की कक्षा होगी. जिसमें सड़क सुरक्षा, सैद्धान्तिक, सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन धाराओं की जानकारी, साइन बोर्ड, भारी वाहन के पार्ट्स की जानकारी, सिमुलेटर प्रशिक्षण, ट्रैक में भारी वाहन की ट्रेनिंग ट्रेनर के द्वारा दिया जाएगा. स्कूल में ही इसकी परीक्षा ली जाएगी. सफल चालकों को प्रशिक्षण का सर्टिफिकेट स्कूल से दिया जाएगा.

Also Read: टानाभगत युवाओं के लिए अवसर, झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय में होगा सीधा नामांकन, ये है जरूरी

यहां से प्रशिक्षित चालक डीटीओ कार्यालय से भारी वाहन की ड्राइविंग लाइसेंस ले सकेंगे. इसके अलावा एलएमवी, एचएमवी और दो पहिया वाहन की ट्रेनिंग दी जायेगी. अब भारी वाहन की ड्राइविंग ट्रेनिंग के लिए लोगों को बाहर जाना नहीं पड़ेगा. ये इंटरनेशनल सेन्टर फ़ॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान है. झारखंड सरकार द्वारा भारी वाहन ट्रेनिंग स्कूल संचालित के लिए अनुज्ञप्ति प्राप्त है. निदेशक अविनाश कुमार यादव ने कहा कि प्रशिक्षण के लिए इच्छुक व्यक्ति अगस्त से अपना नामांकन ले सकते हैं.

Also Read: Weather Update : झारखंड में स्वतंत्रता दिवस को मौसम रहेगा साफ या होगी बारिश, आज यहां हैं बारिश के आसार

इस मौके पर वाहन परीक्षक रजनीकांत सिंह, वार्ड पार्षद 36 पार्षद देवी गोप, अभय सिंह, मोहन साहू, केदार साहू, पिंटू कुमार, छोटू खान, किशोर राणा, धीरज मंडल, अमर सिंह, दिलीप यादव समेत अन्य उपस्थित थे.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version