Loading election data...

Jharkhand Municipal Election: नगर पंचायत अध्यक्ष का पद ST महिला के लिए रिजर्व, विरोध में सरायकेला बंद

लोगों का कहना है कि सरायकेला नगर पंचायत सामान्य जाति बहुल क्षेत्र है. पूर्व में भी यहां तीन बार सामान्य महिला के लिए अध्यक्ष पद आरक्षित किया गया था. इस बार एसटी महिला के लिए अध्यक्ष पद आरक्षित कर दिया गया है, जिसके कारण स्वत: बंद का आयोजन कर विरोध किया जा रहा है.

By Guru Swarup Mishra | November 19, 2022 12:21 PM
an image

Jharkhand Municipal Election: सरायकेला नगर पंचायत में अध्यक्ष का पद एसटी महिला के लिए आरक्षित कर दिए जाने के कारण शनिवार को सरायकेला बंद किया गया. शनिवार की सुबह से ही दुकानदारों ने खुद ही दुकानें बंद रखीं, जबकि वाहनों का परिचालन जारी रहा. हालांकि सुबह 9.30 बजे के बाद धीरे-धीरे दुकानें खुलने लगीं. वाहनों का परिचालन सामान्य रहा. इधर, इस मामले को लेकर पीआईएल दाखिल करने की तैयारी हो रही है.

एसटी महिला के लिए अध्यक्ष पद हुआ आरक्षित

लोगों का कहना है कि सरायकेला नगर पंचायत सामान्य जाति बहुल क्षेत्र है. पूर्व में भी यहां तीन बार सामान्य महिला के लिए अध्यक्ष पद आरक्षित किया गया था. इस बार एसटी महिला के लिए अध्यक्ष पद आरक्षित कर दिया गया है, जिसके कारण स्वत: बंद का आयोजन कर विरोध किया जा रहा है. दुकानें बंद रहने से आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. हालांकि सुबह 9.30 बजे के बाद धीरे-धीरे दुकानें खुलने लगीं. बाजार बंद रहने से गैरेज चौक, बिरसा चौक, मुख्य बाजार सहित अनुमंडल चौक में दुकानें बंद रहीं, हालांकि वाहनों का परिचालन सामान्य रहा. सरायकेला से टाटा, चाईबासा, खरसावां की और जानेवाले वाहनों का परिचालन सामान्य दिनों की तरह रहा. दुकानों से लेकर होटल व सब्जी मार्केट भी बंद रहा. हालांकि आवश्यक समानों की दुकानें खुली रहीं.

Also Read: Jharkhand News: रेल इंजन बदलने के दौरान दो ट्रेन ड्राइवरों की मौत, चक्रधरपुर रेल मंडल में शोक की लहर

पीआईएल दाखिल करने की हो रही है तैयारी

सरायकेला नगर पंचायत का अध्यक्ष पद आरक्षित किये जाने को लेकर पीआईएल दाखिल करने की तैयारी हो रही है. लोगों का कहना है कि नगर की 90 प्रतिशत जनसंख्या सामान्य है तो किस आधार पर अध्यक्ष का पद एसटी महिला के लिए आरक्षित किया गया है. इसके खिलाफ पीएआईएल दाखिल की जायेगी.

Also Read: Jharkhand News: पूर्व मंत्री डॉ सबा अहमद का दिल्ली में निधन, लालू प्रसाद की सरकार में रहे थे मंत्री

रिपोर्ट : प्रताप मिश्रा, सरायकेला

Exit mobile version