Loading election data...

Jharkhand Naxal Breaking News : झारखंड में नक्सली संगठन टीएसपीसी का कमांडर समेत दो हथियार के साथ गिरफ्तार, चतरा पुलिस ने भेजा जेल

Jharkhand Naxal Breaking News, Chatra News, पिपरवार (जीतेंद्र राणा ) : झारखंड के चतरा जिले की पिपरवार पुलिस ने उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के कमांडर गणेश गंझू व सक्रिय सदस्य नरेश गंझू को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में चतरा जेल भेज दिया है. गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से पुलिस को एक रिवाल्वर व दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2021 4:29 PM

Jharkhand Naxal Breaking News, Chatra News, पिपरवार (जीतेंद्र राणा ) : झारखंड के चतरा जिले की पिपरवार पुलिस ने उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के कमांडर गणेश गंझू व सक्रिय सदस्य नरेश गंझू को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में चतरा जेल भेज दिया है. गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से पुलिस को एक रिवाल्वर व दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. झारखंड में नक्सली संगठन टीएसपीसी का कमांडर गिरफ्तार से जुड़ी हर Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

चतरा जिले के टंडवा एसडीपीओ विकास पांडेय ने शनिवार को पिपरवार थाना में एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गणेश गंझू टीएसपीसी का कमांडर है. चतरा एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि टीसीएसपीसी उग्रवादियों का एक जत्था गणेश गंझू के नेतृत्व में क्षेत्र में भ्रमणशील है. सूचना के आधार पर टंडवा एसडीपीओ विकास पांडेय के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया.

Also Read: Jharkhand Naxal Latest News : टेरर फंडिंग में एनआईए को थी 15 लाख के इनामी नक्सली मुकेश गंझू की तलाश, चतरा पुलिस के समक्ष किया सरेंडर

छामापारी दल ने लुकैइया जंगल से दोनों को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि उसके खिलाफ पिपरवार सहित खलारी व मैक्लुस्कीगंज थानों में कई संगीन मामले दर्ज हैं. वह वर्ष 2013 में पिपरवार परियोजना के चार नंबर कांटाघर को विस्फोटक से उड़ाने का नामजद अभियुक्त है. उक्त घटना में एक व्यक्ति की मौत व दो लोग घायल हो गये थे. उसके खिलाफ खलारी थाना में सात मामले दर्ज हैं.

Also Read: Jharkhand Naxal News : झारखंड में नक्सली संगठन टीएसपीसी को बड़ा झटका, 15 लाख का इनामी नक्सली कमांडर मुकेश गंझू ने किया सरेंडर

बताया जाता है कि वह मैक्लुस्कीगंज निवासी मदन साहु की हत्या में भी शामिल था. गणेश गंझू बरवाटोला भगिया, थाना बालुमाथ व नरेश गंझू कोयलरा थाना टंडवा का निवासी है. जानकारी के अनुसार सूचना मिलने पर खलारी व मैक्लुस्कीगंज थाना की पुलिस पिपरवार थाना पहुंची और गिरफ्तार उग्रवादियों से पूछताछ की. पूछताछ में गणेश गंझू ने पुलिस को कई सनसनीखेज जानकारियां दी हैं. छापामारी दल में सर्किल इंस्पेक्टर मनोहर उरांव, थाना प्रभारी नितेश कुमार दुबे, एसआई कृष्णा कुमार, रोहित कुमार यादव, नवीन कुजूर व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version