झारखंड के 10 लाख का इनामी नक्सली रामदयाल महतो बीमार, विभिन्न थानों में दर्ज है 75 से ज्यादा मामले

रामदयाल महतो उर्फ बच्चन दा नक्सली संगठन में जोनल कमेटी मेंबर है और पिछले कई वर्षों से वह पारसनाथ से लेकर टुंडी तक कई नक्सली घटनाओं को अंजाम दे चुका है

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2023 12:45 PM

पीरटांड़ थाना क्षेत्र के पीपराडीह का रहने वाला इनामी और कुख्यात नक्सली रामदयाल महतो उर्फ बच्चन दा पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहा है. पुलिस को सूचना है कि वह पारसनाथ की तराई स्थित मधुबन थाना क्षेत्र के एक गांव में स्थानीय झोला छाप चिकित्सकों से अपना इलाज करवा रहा है.

रामदयाल महतो उर्फ बच्चन दा नक्सली संगठन में जोनल कमेटी मेंबर है और पिछले कई वर्षों से वह पारसनाथ से लेकर टुंडी तक कई नक्सली घटनाओं को अंजाम दे चुका है. बीते कुछ माह पूर्व 25 लाख के इनामी नक्सली कृष्णा हांसदा की गिरफ्तारी के बाद पारसनाथ इलाके में फिलहाल रामदयाल महतो ही संगठन की देखरेख कर रहा है और संगठन को मजबूत करने में जुटा हुआ है.

कई बड़े नक्सलियों के साथ कर चुका है काम :

रामदयाल महतो उर्फ बच्चन दा संगठन में शामिल कई बड़े नक्सलियों के साथ काम कर चुका है. इसमें प्रमुख रूप से एक करोड़ का इनामी नक्सली मिसिर बेसरा, प्रयाग मांझी, अनल दा उर्फ पतिराम मांझी, अजय महतो उर्फ टाइगर, कृष्णा हांसदा आदि शामिल हैं. फिलहाल कृष्णा हांसदा की गिरफ्तारी के बाद उसके जिम्मे ही पारसनाथ के इलाके में संगठन को मजबूत करने की कमान सौंपी गयी है.

75 से अधिक मामले हैं दर्ज

पुलिस सूत्रों की मानें तो रामदयाल महतो उर्फ बच्चन दा कई वर्षों से संगठन के लिए काम रह रहा है. उसका दस्ता पीरटांड़, निमियाघाट, मधुबन, डुमरी, टुंडी समेत कई इलाकों में कई बड़ी नक्सली घटनाओं को अंजाम दे चुका है. उसके खिलाफ विभिन्न थानों में करीब 75 से अधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस लगातार उसकी गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर रही है. लेकिन, पारसनाथ की भौगोलिक बनावट का फायदा उठा कर वह हमेशा पुलिस की नजरों से बचते आ रहा है. पुलिस को जब भी इसकी जानकारी मिलती है तो वह अपना ठिकाना बदल लेता है.

Next Article

Exit mobile version