Jharkhand Naxal News: नक्सलियों के मंसूबों पर झारखंड पुलिस ने फेरा पानी, सर्च ऑपरेशन में 3 केन बम बरामद
Jharkhand Naxal News: लातेहार जिले के सदर थाना क्षेत्र के खैरा-जागीर गांव के समीप केतकी जंगल से पुलिस व सीआरपीएफ की संयुक्त सर्च ऑपरेशन में तीन केन बम बरामद किए गए. बरामद तीनों केन बमों को पुलिस के बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया है.
Jharkhand Naxal News: झारखंड के लातेहार में पुलिस बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से जंगल में केन बम बिछाये गये थे, लेकिन पुलिस ने नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया. सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने तीन केन बम बरामद कर उसे निष्क्रिय कर दिया. लातेहार जिले के सदर थाना क्षेत्र के खैरा-जागीर गांव के समीप केतकी जंगल से पुलिस व सीआरपीएफ की संयुक्त सर्च ऑपरेशन में तीन केन बम बरामद किए गए. बरामद तीनों केन बमों को पुलिस के बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया है.
केतकी जंगल में सर्च ऑपरेशन चला रही थी पुलिस
पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अमीत कुमार गुप्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन को मिली गुप्त सूचना पर सीआरपीएफ की 214 वीं बटालियन व जिला पुलिस बल के द्वारा शुक्रवार को केतकी जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था. इसी क्रम में जंगल में पुलिस टीम को जमीन में बिछाये कुछ तार दिखायी पड़े. पुलिस के जवानों ने तारों के सहारे केन बम तक पहुंचने में सफलता प्राप्त की. पुलिस को पहले आधा किलोग्राम का केन बम मिला. कुछ दूरी पर पहाड़ी की तलहटी में दो और आधा-आधा किलोग्राम का केन बम बरामद किया गया.
बमों को किया गया निष्क्रिय
बरामद तीनों बमों को बम निरोधक दस्ता के द्वारा निष्क्रिय कर दिया गया. पुलिस अधीक्षक श्री अंजन ने बताया कि पुलिस के जवानों को क्षति पहुंचाने की नीयत से जंगल में केन बमों को प्लांट किया गया था. उन्होंने बताया कि बरामद बम माओवादियों के किस दस्ते के द्वारा कितने दिनों पहले लगाया गया था, इसकी जांच की जा रही है. आपको बता दें कि इससे पहले मनिका-हेरहंज थाना क्षेत्र के सीमा पर कुछ दिन पहले पुलिस के द्वारा केन बम बरामद कर निष्क्रिय किया गया था.
रिपोर्ट : चंद्रप्रकाश सिंह, लातेहार