Jharkhand Naxal News: नक्सली संगठन JJMP के सबजोनल कमांडर समेत 3 नक्सली गिरफ्तार, कई असलहे बरामद

लातेहार पुलिस को नक्सली संगठन JJMP के सबजोनल कमांडर समेत 3 नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. इस दौरान कई असलहे भी बरामद भी हुए हैं. लातेहार एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई हुई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2021 5:02 PM
an image

Jharkhand Naxal News (लातेहार) : लातेहार पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के हरतुआ व ओरवाई जंगल से नक्सली संगठन JJMP के सबजोनल कमांडर विनय सिंह चेरो उर्फ विनय जी के अलावा विश्वनाथ उरांव उर्फ प्रदीप उरांव तथा सुजीत उरांव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस दौरान कई असलहे भी बरामद हुए हैं. एसपी अंजनी अंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई हुई है.

एसपी कार्यालय ऑफिस में पत्रकारों से बात करते हुए लातेहार एसपी श्री अंजन ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादियों के पास 315 बोर का 200 जिंदा कारतूस, 6 मोबाइल फोन, एक मोबाइल चार्जर, एक स्कूटी, चार डायरी, नक्सली परचा व रसीद बरामद किया गया है.

उन्होंने बताया कि हरतुआ व ओरवाई की जंगलों में नक्सली संगठन JJMP के उग्रवादियों के भ्रमणशील होने की सूचना मिलने पर एक टीम गठित कर छापामारी किया गया. इस छापामारी में उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि सब जोनल कमांडर विनय सिंह चेरो के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में कुल 22 मामले दर्ज हैं.

Also Read: Jharkhand News: दुमका के गणपति ज्वेलर्स में डकैती का प्रयास, चली गोली, दुकानदार के सूझबूझ से एक अपराधी पकड़ाया

इनमें मनिका थाना में 10, लातेहार थाना में 6, छिपादोहर व हेरहंज थाना में दो-दो तथा चंदवा व गारू थाना में एक-एक मामला दर्ज है. जबकि विश्वनाथ उरांव व सुजीत उरांव के खिलाफ लातेहार थाना में एक-एक मामला दर्ज है. गिरफ्तार तीनों उग्रवादी गत 28 सितंबर को सदर थाना क्षेत्र के नावाडीह ग्राम के समीप जगड़ा पहाड़ में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में शामिल थे. उक्त मुठभेड़ में झारखंड जगुआर के डिप्टी कमांडेंट राजेश कुमार शहीद हो गये थे.

छापामारी अभियान में SDPO संतोष कुमार मिश्रा, सदर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, मनिका थाना प्रभारी शुभम कुमार, छिपादोहर थाना प्रभारी विश्वजीत कुमार तिवारी, पुअनि रोहित कुमार महतो, दिवाकर धोबी, अजय कुमार दास, गौतम कुमार, मो शाहरूख व पुलिस के जवान शामिल थे.

Posted By : Samir Ranjan.

Exit mobile version