Jharkhand Naxal News : झारखंड में नक्सलियों की साजिश नाकाम, सर्च ऑपरेशन में जंगल से चार केन बम बरामद
Jharkhand Naxal News : लातेहार के पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि माओवादियों द्वारा पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए लाटू-कुजरूम सड़क के टेनटांड जंगल में बारूदी सुरंग बिछायी गयी है. इसी सूचना पर जंगल में सर्च अभियान चलाया गया. इसी दौरान पुलिस ने चार केन बम बरामद किये.
Jharkhand Naxal News : लातेहार के पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सदर पुलिस ने सर्च अभियान चला कर लातेहार जिले के गारू प्रखंड के बारेसांढ़ थाना क्षेत्र के टेनटांड़ जंगल में प्लांट किये गये चार केन बम बरामद किये हैं. पुलिस ने बरामद केन बमों को निष्क्रिय कर दिया है. पुलिस अधीक्षक श्री अंजन ने बताया कि इन चार बमों में तीन केन बम दस-दस किलोग्राम एवं एक केन बम पांच से छह किलोग्राम के हैं.
जंगल में बारूदी सुरंग बिछाने की मिली थी सूचना
झारखंड की लातेहार पुलिस को आज बड़ी सफलता हाथ लगी है. नक्सलियों की साजिश नाकाम हो गयी. उन्होंने पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए जंगल में केन बम छिपाकर रखा था. पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि माओवादियों द्वारा पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए लाटू-कुजरूम सड़क के टेनटांड जंगल में बारूदी सुरंग बिछायी गयी है. इसी सूचना पर जंगल में सर्च अभियान चलाया गया. इसी दौरान पुलिस ने चार केन बम बरामद किये. बम बरामद होने के बाद पुलिस का बम निरोधक दस्ता घटनास्थल पर पहुंचा और बरामद केन बमों निष्क्रिय करने का कार्य किया.
पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन
लातेहार के पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन बताते हैं कि केन बम बरामद होने के बाद क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. आपको बता दें कि एक सप्ताह पहले भी पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के खैरा जागीर गांव के निकट स्थित जंगल से उग्रवादियों के द्वारा छिपाये गये तीन केन बमों को बरामद कर निष्क्रिय किया था. छापामारी अभियान में थाना प्रभारी जमील अंसारी के अलावा झारखंड जगुवार व जिला पुलिस के जवान शामिल थे.
Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE : लातेहार जंगल में पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन, चार केन बम बरामद
रिपोर्ट : चंद्रप्रकाश सिंह, लातेहार