14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में पुलिस नक्सलियों की मुठभेड़ में 6 जवान घायल, सभी मेडिका अस्पताल में भर्ती, DGP कर रहे मॉनिटरिंग

आइइडी विस्फोट में सीआरपीएफ कोबरा बटालियन के 6 जवान घायल हो गये. घायलों में कांस्टेबल अजय लिंडा, कांस्टेबल शाहरुख खान, कांस्टेबल भरत सिंह राय समेत अन्य लोग शामिल

Jharkhand News: एक करोड़ के इनामी माओवादी पोलित ब्यूरो सदस्य मिसिर बेसरा, अनल दा व असीम मंडल दस्ते के साथ बुधवार की दोपहर एक बजे के करीब पुलिस व सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ पश्चिमी सिंहभूम के टोंटो थाना अंतर्गत तुम्बाहाका गांव के पास जंगल में हुई. इस दौरान हुए आइइडी विस्फोट में सीआरपीएफ कोबरा बटालियन के छह जवान घायल हो गये.

घायलों में कांस्टेबल अजय लिंडा, कांस्टेबल शाहरुख खान, कांस्टेबल भरत सिंह राय, हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल आलोक दास (बीडीडीएस), हेड कांस्टेबल बीरपाल सिंह तोमर शामिल हैं. सभी घायलों को एयरलिफ्ट कर रांंची ले जाया गया. यहां मेडिका अस्पताल में सभी को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

घायलों को देखने के लिए पुलिस और सीआरपीएफ के अधिकारी मेडिका पहुंचे. बताया जा रहा है कि आइइडी कम शक्तिशाली था. इस वजह से बड़ा हादसा टल गया. पुलिस को जानकारी मिली थी कि तुम्बाहाका गांव के पास जंगल में बड़ी तादाद में नक्सलियों का जुटान हुआ है. वे किसी बड़ी घटना को आंजम देने की फिराक में हैं. इसके बाद जिला बल, झारखंड जगुआर, कोबरा 209 व 203 बटालियन, सीआरपीएफ 60, 174 व 197 बटालियन की टीमों ने जमावड़े वाले इलाके में सर्च अभियान शुरू किया.

इसी क्रम में अपराह्न करीब एक बजे सुरक्षाबलों को देख माओवादियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इसी दौरान आइइडी विस्फोट किया गया, जिसमें छह जवान घायल हुए. इसके बाद भी सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाले रखा और नक्सलियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सलियों का दस्ता घने जंगल की ओर भाग गया.

एक करोड़ के तीन इनामी सहित 100 नक्सली थे

नक्सलियों के मुख्यालय सारंडा में एक करोड़ के इनामी, मिसिर बेसरा, अनल दा और असीम मंडल उर्फ आकाश जी सहित करीब 100 नक्सली जुटे हुए हैं. पुलिस टीम उक्त नक्सलियों की लगातार घेराबंदी कर रही है. अगले 72 घंटे अहम हैं. संभव है कि बूढ़ा पहाड़ की तरह यहां पर भी झारखंड पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगे.

डीजीपी खुद कर रहे मॉनिटरिंग

टोंटो में हुए मुठभेड़ और पूरे अभियान की मॉनिटरिंग खुद डीजीपी नीरज सिन्हा कर रहे हैं. मुठभेड़ के बाद आइजी अभियान एवी होमकर, आइजी रांची रेंज पंकज कंबोज, डीआइजी एसटीएफ अनूप बिरथरे और विशेष शाखा की एसपी शिवानी तिवारी ने बैठक कर पूरे घटनाक्रम की समीक्षा की. आइजी अभियान लगातार ऑपरेशन टीम से संपर्क कर मामले पर नजर बनाये हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें