Loading election data...

Jharkhand Naxal News : झारखंड के बूढ़ा पहाड़ में सक्रिय 5 लाख का इनामी माओवादी रविंद्र मेहता अरेस्ट

Jharkhand Naxal News: झारखंड-छत्तीसगढ़ के बॉर्डर बूढ़ा पहाड़ के आसपास के क्षेत्रों में सक्रिय इनामी माओवादी रविंद्र मेहता उर्फ छोटा व्यास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था. नक्सलियों के खिलाफ लगातार चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस को सफलता मिली है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2022 6:08 PM

Jharkhand Naxal News: झारखंड-छत्तीसगढ़ के बॉर्डर बूढ़ा पहाड़ के आसपास के क्षेत्रों में सक्रिय इनामी माओवादी रविंद्र मेहता उर्फ छोटा व्यास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था. नक्सलियों के खिलाफ लगातार चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस को सफलता मिली है. रविंद्र मेहता पलामू के विश्रामपुर थाना क्षेत्र के कौड़िया का रहने वाला है. इसके खिलाफ कई थानों में मामले दर्ज हैं.

पांच लाख का इनामी नक्सली रविन्द्र मेहता गिरफ्तार

लातेहार पुलिस द्वारा नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में पांच लाख का इनामी नक्सली रविंद्र मेहता उर्फ छोटा व्यास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. रविन्द्र मेहता नक्सली संगठन भाकपा माओवादी में सब जोनल कमांडर के रूप में सक्रिय था. रविंद्र मेहता पलामू के विश्रामपुर थाना क्षेत्र के कौड़िया का रहने वाला है. इसकी गिरफ्तारी पलामू और गढ़वा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में हुई है. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद उसे गढ़वा ले जाने की खबर है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है.

Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE : लातेहार से पांच लाख का इनामी नक्सली रविन्द्र मेहता गिरफ्तार

छकरबंधा के साथ-साथ बूढ़ा पहाड़ में था सक्रिय

जानकारी के अनुसार रविंद्र मेहता छकरबंधा के साथ-साथ बूढ़ा पहाड़ के आसपास के क्षेत्र में सक्रिय था. सुरक्षा बलों की संयुक्त कार्रवाई के दौरान बूढ़ा पहाड़ से निकला रविंद्र मेहता पुलिस की गिरफ्त में आ गया. पुलिस ने लातेहार, पलामू, गढ़वा सीमावर्ती इलाके में छापेमारी करते हुए रविंद्र मेहता उर्फ छोटा व्यास को गिरफ्तार कर लिया है. रविंद्र के खिलाफ पलामू के विश्रामपुर, पांडु, हुसैनाबाद, हैदरनगर, छतरपुर, हरिहरगंज, नौडीहा बाजार समेत कई इलाकों मामला दर्ज है.

Also Read: झारखंड के CM हेमंत सोरेन ने मंत्रियों व सत्ताधारी दलों के MLA के साथ की बैठक, सुखाड़ पर दिया ये भरोसा

रिपोर्ट : कृष्णा प्रसाद गुप्ता, गारु, लातेहार

Next Article

Exit mobile version