19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : भाकपा माओवादी का सब-जोनल कमांडर बबन भोक्ता गिरफ्तार, निशानदेही पर दो और बम बरामद

पलामू के छतरपुर में चल रहे सड़क निर्माण में लगे वाहनों में आगजनी करने वाले भाकपा माओवादी के सब-जोनल कमांडर बबन भोक्ता को चतरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस बार भी वह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए अपने घर नौकाडीह पत्रापपुर के तरफ आया हुआ था.

चतरा, दीनबंधु : भाकपा माओवादी संगठन के सक्रिय सब-जोनल कमांडर बबन भोक्ता उर्फ बबन जी को चतरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. माओवादियों ने पुलिस बल को क्षति पहुंचाने के उद्देश्य सेलगाया आईईडी (केन बम) लगाया था. साथ ही पलामू के छतरपुर में चल रहे सड़क निर्माण में लगे हाईवा, ग्रेडर, मिक्सर और ट्रैक्टर में आगजनी भी की थी. सब-जोनल कमांडर बबन भोक्ता की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि 24 नवंबर को उन्हें गुप्त सूचना मिली कि प्रतिबंधित भाकपा माआवेादी संगठन के सक्रिय सब-जानेल कमाण्डर बबन भोक्ता उर्फ बबन जी संगठन के विस्तार करने और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए अपने घर नौकाडीह पत्रापपुर के तरफ आया हुआ है. इस सूचना के आलाके में चतरा एसडीपीओ के नेतृत्व में एकविशेष छापामारी टीम का गठन किया गया. जिसके बाद टीम ने छापेमारी की और नक्सली बबन भोक्ता उर्फ बबन को हारा गांव, नौकाडीह से गिरफ्तार कर लिया गया.

गिरफ्तार नक्सली की निशानजेही पर नकटईया पहाड़ से आईईडी बरामद

बबन भोक्ता ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि पुलिस बल को क्षति पहुंचाने की नीयत से अरविंद भुईयां के साथ मिलकर हारा नकटईया पहाड़ में आईडी (केन बम) लगाकर रखे हुए है. जिसके बाद उनकी निशानदेही पर पुलिस ने दो-दो किलोग्राम का केन बम, 20 इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर, फ्लैशहैडर और बटैरी बरामद किया. गिरफ्तार नक्सली भाकापा माआवेादी संगठन में करीब 12 सालों से सक्रिय है और अपने दस्ता सदस्यों के साथ मिलकर कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुका है.

बरामद सामान :

  • 2-2 किग्रा का दो केन बम

  • 20 इलेक्ट्रॉनिक डेटानेटर

  • फ्लैश हैडर

  • बैटरी

गिरफ्तार नक्सली का अपराधिक इतिहास

  • सदर थाना काण्ड सं0-390/2022, दिनाकं-13.12.2022, धारा- 147/148/149/427/435/387/506, भादवि 17 सीएलए एवं10/13 यूएपीए

  • कुन्दा थाना काण्ड संख्या-56/22, दिनाकं-07.12.2022, धारा- 385/387/435/427/506/34 भादवि 17 (1) (2) सीएलए एक्ट

  • हटंरगजं थाना काण्ड सं0-102/23, दिनांक-01.06.2023, धारा- 341/342/323/307/386/34 भादवि

  • पत्रापपरु थाना काण्ड सं0-119/22, दिनाकं-19.09.2022, धारा- 147/148/149/332/333/353/326/ 307 भादवि, 27 आर्म्स एक्ट, 10/13/16/20 यूएपी एक्ट तथा 17 सीएलए एक्ट

  • प्रतापपुर थाना काण्ड सं0-03/19, दिनांक-07.01.2019 , धारा-147/148/149/323/307/386/387/236 भादवि 17 सीएलए एक्ट एवं27 आर्म्स एक्ट

नोट – गिरफ्तार नक्सली पर दर्ज अन्य कांडों का पता लगाया जा रहा है.

छापामारी दल में शामिल सदस्य

  • अविनाश कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, चतरा

  • पुअनि सनोज कुमार चौधरी, थाना प्रभारी, हंटरगंज थाना

  • पुअनि गुलाम सरवर, थाना प्रभारी गिद्धौर

  • पुअनि नितेश कुमार दुबे, हटंरगजं थाना

  • पुअनि सत्यवान कुमार, प्रतापपरु थाना

  • सअनि नन्द कुमार भगत, बीडीडीएस टीम-09 झारखंड जगुआर, रांची

बचे हुए सभी नक्सलियों से झारखंड पुलिस की अपील

झारखंड पुलिस ने सभी नक्सलियों से अपील की है कि वे हिंसावादी विचारधारा को छोड़कर आत्मसमर्पण करें और झारखंड सरकार की नई आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति का लाभ लेकर मुख्य धारा से जुड़ें. झारखंड सरकार के द्वारा आत्मसमर्पण नीति को और अधिक सुगम बनाया गया है, जिससे आत्मसमर्पित नक्सली को 24 घंटे के अंदर आपेने जेल में शिफ्ट किया जा सकेगा. सभी नक्सली सरकार द्वारा दी जा रही इस सुविधा का लाभ उठायें और नक्सलवाद विचारधारा को त्याग मुख्यधारा में शामिल हों.

Also Read: झारखंड: टीपीसी का हार्डकोर नक्सली कुलेश्वर कुमार यादव पलामू से अरेस्ट, लोहरदगा पुलिस को ऐसे मिली कामयाबी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें