Jharkhand Naxal News : ग्रामीणों के साथ जंगल गये बुजुर्ग की प्रेशर बम विस्फोट में मौत, नक्सलियों ने बिछाया था प्रेशर बम
Jharkhand Naxal News, लोहरदगा न्यूज (गोपी कुंवर) : झारखंड के लोहरदगा में नक्सलियों द्वारा बिछाए गए प्रेशर बम की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गयी है. ये घटना रविवार की है. नक्सलियों द्वारा पुलिस को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से जंगलों में बम छिपाकर रखा जाता है. कई बार ग्रामीण इसकी चपेट में आ गये हैं. एक बार फिर एक बुजुर्ग हीरालाल भगत जंगल में प्रेशर बम की चपेट में आ गये. इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी.
Jharkhand Naxal News, लोहरदगा न्यूज (गोपी कुंवर) : झारखंड के लोहरदगा में नक्सलियों द्वारा बिछाए गए प्रेशर बम की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गयी है. ये घटना रविवार की है. नक्सलियों द्वारा पुलिस को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से जंगलों में बम छिपाकर रखा जाता है. कई बार ग्रामीण इसकी चपेट में आ गये हैं. एक बार फिर एक बुजुर्ग हीरालाल भगत जंगल में प्रेशर बम की चपेट में आ गये. इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार लोहरदगा जिले के पेशरार थाना क्षेत्र के बुलबुल गांव निवासी 60 वर्षीय हीरालाल भगत ग्रामीणों के साथ मछली साग चुनने जंगल में गए हुए थे. इसी दौरान हीरालाल भगत का पैर बम पर पड़ गया. बम पर पैर पड़ने से बम विस्फोट हो गया. इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
हीरालाल भगत की मौत के बाद क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है. उग्रवादियों द्वारा पुलिस को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से आए दिन जंगलों में बम लगा दिए जाते हैं, जिसकी चपेट में ग्रामीण आ जाते हैं. घटना की पुष्टि करते हुए पेशरार थाना प्रभारी ऋषि कांत शर्मा ने बताया कि घटना रविवार शाम की है, जहां एक व्यक्ति की मौत बम विस्फोट से होने की सूचना मिली है. उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र होने के कारण पुलिस मौके पर नहीं पहुंच पाई है.
Also Read: झारखंड में शाम 4 बजे से सोमवार सुबह तक Lockdown, रविवार को Complete Lockdown, इन्हें है छूट
Posted By : Guru Swarup Mishra